Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 19 Mar, 2022 10:54 AM

यूपी के बागपत से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक साधु को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जान से मार दिया गया। साधु का लहुलुहान शव मंदिर परिसर के अंदर पड़ा मिला। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस...
बागपत: यूपी के बागपत से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक साधु को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जान से मार दिया गया। साधु का लहुलुहान शव मंदिर परिसर के अंदर पड़ा मिला। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला दोघट थाना के निरपुडा गांव के पास जंगल में स्थित भूमिया मंदिर परिसर का है। यहां मृतक साधु पिछले करीब 7 महीनों से इसी मंदिर में कुटिया बनाकर रह रहा था। सुबह जब कुछ लोग मंदिर पहुंचे तो उन्हें कुटिया में साधु का लघुलुहान शव पड़ा मिला। जिसे देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया है। इस घटना से ग्रामीण में काफी आक्रोश है।
इस पर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद आगे की पड़ताल की जा रही है। इसके साथ पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।