3 घंटे तक गड्ढे में बाबा की समाधि, मंदिर निर्माण की ली थी प्रतिज्ञा

Edited By Umakant yadav,Updated: 30 Jun, 2020 03:53 PM

baba s samadhi in the pit for 3 hours took the pledge to build the temple

जिले में एक बाबा ने मंदिर निर्माण की प्रतिज्ञा पूरी करने के लिये मन्दिर के सामने ही जमीन के अंदर समाधि ले कर हड़कंप मचा दिया। भक्तों की भीड़ के सामने यह बाबा तीन घंटों तक समाधि के अंदर रहा। बाद में...

हमीरपुर: जिले में एक बाबा ने मंदिर निर्माण की प्रतिज्ञा पूरी करने के लिये मन्दिर के सामने ही जमीन के अंदर समाधि ले कर हड़कंप मचा दिया। भक्तों की भीड़ के सामने यह बाबा तीन घंटों तक समाधि के अंदर रहा। बाद में भक्तों ने उसे समाधि से बाहर निकाल लिया था। भू समाधि लेने की सूचना पर वहां पुलिस पहुंची और बाबा को थाने ले गई। बाद में बाबा को छोड़ दिया गया।
PunjabKesari
बता दें कि हमीरपुर में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव में भगवान भोले के मंदिर निर्माण का काम चल रहा है और वहीं यज्ञ का भी आयोजन किया गया था। इसमें भाग लेने के लिये राजस्थान से गोविंद गिरी महाराज नाम के बाबा को भी बुलाया गया था। इसी गोविंद गिरी महाराज ने भक्तों के सामने जमीन के भीतर समाधि ली थी और जब वह बाहर निकले तो भक्तों ने उन पर फूल, मालाओं की बारिश कर दी थी।
PunjabKesari
मौदहा कोतवाली पुलिस को समाधि लेनी की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई और बाबा को अपने साथ थाने ले आई थी। लेकिन पुलिस के डर से बाबा भू समाधि से मुकर गया और गड्ढे में तपस्या करने की बात करने लगा।
PunjabKesari
इस दौरान बाबा की समाधि लेने की ढेरों फोटो, वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें बाबा समाधि में उतरते और समाधि बंद करते हुए और ऊपर से मिट्टी डालते दिखाई दे रहा है। लेकिन पुलिस के सामने बाबा ने समाधि लेनी की बात से इनकार कर दिया तो पुलिस ने भी उसे छोड़ दिया है। अब पुलिस भी बाबा के अंदाज में समाधि लेने से इनकार कर रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!