Ayodhya Deepotsav 2025: दीपोत्सव से गायब अयोध्या के सांसद, बोले- "बीजेपी की मानसिकता के कारण नहीं बुलाया गया"

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Oct, 2025 05:13 PM

ayodhya deepotsav 2025 ayodhya mp missing from deepotsav says

रामनगरी अयोध्या में 9वां भव्य दीपोत्सव शुरू हो चुका है, जहां 28 लाख 11 हजार 101 दीयों के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सरयू तट पर आयोजित इस विशाल आयोजन को लेकर जहां उत्साह चरम पर है, वहीं अयोध्या से सांसद और समाजवादी पार्टी के...

Ayodhya Deepotsav 2025: रामनगरी अयोध्या में 9वां भव्य दीपोत्सव शुरू हो चुका है, जहां 28 लाख 11 हजार 101 दीयों के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सरयू तट पर आयोजित इस विशाल आयोजन को लेकर जहां उत्साह चरम पर है, वहीं अयोध्या से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद को आमंत्रित न किए जाने को लेकर सियासत गरमा गई है।

"दीपोत्सव सरकारी धन से, फिर भी सांसद को नहीं बुलाया गया"/ Ayodhya Deepotsav 2025:
सांसद अवधेश प्रसाद ने नाराजगी जताते हुए कहा, "भगवान राम की नगरी में सरकार द्वारा आयोजित उत्सव में क्षेत्र के सांसद को ही नहीं बुलाया गया। यह कार्यक्रम तो सरकारी पैसे से हो रहा है, फिर ऐसा भेदभाव क्यों?" उन्होंने कहा कि कई लोगों ने उनसे पूछा कि वे आयोजन में क्यों नहीं गए, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि "मुझे निमंत्रण मिला ही नहीं।"

"यह बीजेपी की विचारधारा का नतीजा है"/ Ayodhya Deepotsav 2025:
अवधेश प्रसाद ने कहा, "बीजेपी की संकीर्ण मानसिकता और विचारधारा के कारण मुझे आमंत्रित नहीं किया गया।" उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों को भी केवल राजनीतिक मतभेद के चलते नजरअंदाज करती है।

"रामराज्य नहीं, समस्याओं का राज्य है"/ Ayodhya Deepotsav 2025:
दीपोत्सव को लेकर प्रसाद ने कहा कि असली दीपावली तभी है जब हर घर में रोशनी पहुंचे। "आज कई घरों में अंधेरा है, लोग परेशान हैं, किसानों की जमीनें छीनी जा रही हैं, मुआवजा नहीं दिया जा रहा। राम पथ पर जो लाइटें लगी थीं, वो भी गायब हैं। क्या यही रामराज्य है?"

"विकास की असली रौशनी समाजवादी सरकार लाएगी"/ Ayodhya Deepotsav 2025:
सांसद ने कहा कि वे दीपोत्सव का विरोध नहीं करते, लेकिन केवल दीये जलाने से दीपावली नहीं होती। "2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में अयोध्या का ऐसा विकास होगा जो देश-दुनिया में मिसाल बनेगा।" उन्होंने अखिलेश यादव के "दीये-मोमबत्ती" वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आयोजन में धन की बर्बादी हो रही है जबकि ज़रूरत है लोगों की ज़िंदगी में स्थायी उजाले लाने की।

दीपोत्सव के आयोजन की झलक/ Ayodhya Deepotsav 2025:
मंडलायुक्त राजेश कुमार ने जानकारी दी कि दीपोत्सव के लिए 33,000 स्वयंसेवकों की मदद से दीयों की सजावट की जा रही है। कार्यक्रम में 2100 लोगों द्वारा आरती की जाएगी। इसके अलावा लेजर शो, आतिशबाज़ी और पांच देशों के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!