Edited By Ramkesh,Updated: 22 May, 2021 09:48 PM

उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में पिकप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि फफूंद क्षेत्र के गांव रामपुर की मड़ैया निवासी रजपाल (40) अपनी...
औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में पिकप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी जबकि उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि फफूंद क्षेत्र के गांव रामपुर की मड़ैया निवासी रजपाल (40) अपनी भाभी शान्तीदेवी के साथ ऐरवाकटरा क्षेत्र के गांव बरौनाखुर्द में एक शादी समारोह में शामिल होने मोटरसाइकिल से जा रहा था। वह क्षेत्र के सुतियानी तिराहे पर ललुआ गांव के समीप पहुंचा ही था कि तभी बरौनाकलां की ओर से आ रही पिकप के चपेट में आ गया जिससे रजपाल की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि शान्तीदेवी गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरवाकटरा में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई के लिए रेफर कर दिया।