मोदी नाम के भूत से बचने को सांप-नेवले ने एक दूसरे को लगाया गले: अनुप्रिया

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Apr, 2019 05:19 PM

apurapriya says

केंद्रीय राज्यमंत्री एवं राजग की सहयोगी पार्टी अपना दल(एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि मोदी के नाम का भूत उनके (विपक्ष) सिर चढ़कर बोल रहा है और इस भूत से बचने के लिए सांप और नेवले ने...

 

प्रयागराजः केंद्रीय राज्यमंत्री एवं राजग की सहयोगी पार्टी अपना दल(एस) की नेता अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि मोदी के नाम का भूत उनके (विपक्ष) सिर चढ़कर बोल रहा है और इस भूत से बचने के लिए सांप और नेवले ने एक दूसरे को गले लगा लिया है।

अनुप्रिया ने प्रयागराज संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी और फूलपुर सीट से केशरी देवी पटेल के नामांकन से पूर्व चंद्रशेखर आजाद पार्क के सामने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘माननीय मुलायम सिंह संसद के अंदर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दे चुके हैं, इसलिए सांप और नेवले की दोस्ती से आपको डरने की जरूरत नहीं है। आप मुलायम सिंह जी का संदेश लेकर मतदाताओं के पास जाइये और उन्हें बताइये।''

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘सपा, बसपा, कांग्रेस सहित अन्य सभी विपक्षी पार्टियों का एक ही लक्ष्य है मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से रोकना। मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से भाजपा के 73 सांसद जीतकर गए थे, लेकिन 2019 के चुनाव में हमें इससे भी अधिक सीटों पर जीत का भरोसा है।''

इस कार्यक्रम में प्रदेश की पर्यटन मंत्री और प्रयागराज सीट पर भाजपा की उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी, फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी केशरी देवी पटेल, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!