Edited By Anil Kapoor,Updated: 23 Jul, 2025 07:43 AM

Ghazipur News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अब मानसिक संतुलन खो चुके हैं और सच्चाई से भाग रहे हैं। मरदह...
Ghazipur News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अब मानसिक संतुलन खो चुके हैं और सच्चाई से भाग रहे हैं। मरदह क्षेत्र के सक्कापुर गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए अरुण राजभर ने सपा के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) नारे को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि इस नारे के पहले लाभार्थी यादव समाज (अहीर) और खुद अखिलेश का परिवार है। बाकी पिछड़ी जातियों को सपा पूरी तरह से नजरअंदाज कर रही है।
सपा पर जातियों को नजरअंदाज करने का आरोप
अरुण राजभर ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तब उसने राजभर, चौहान, पाल, लोहार, नाई, कुम्हार, हेला, मुसहर, बसफोर, वनवासी और मुसलमानों जैसे समाजों की अनदेखी की। उन्होंने दावा किया कि सपा में हमेशा से सिर्फ एक ही वर्ग का बोलबाला रहा है।
दलित उत्पीड़न पर अखिलेश की चुप्पी पर सवाल
सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैनपुरी में एक दलित को जूते में पेशाब पिलाने की घटना हुई, और इटावा में ब्राह्मण और यादव समुदाय के बीच नफरत फैलाने की कोशिश की गई, लेकिन अखिलेश यादव ने इन मुद्दों पर चुप्पी साध ली। उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ सपा नेता ब्राह्मणों के घर मिठाई खाते हैं, वहीं दूसरी ओर जातीय नफरत फैलाने का भी काम करते हैं।
27% पिछड़ा आरक्षण पर दावा और कोटे में कोटा की मांग
अरुण राजभर ने कहा कि 27% ओबीसी आरक्षण का फायदा सिर्फ सपा के चहेते लोग उठा रहे हैं। जबकि सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर लगातार रोहिणी आयोग की सिफारिशें लागू कर वंचितों को उनका हक दिलाने की बात कर रहे हैं। पंचायत चुनावों में भी सुभासपा अति पिछड़े और अति दलितों के लिए उचित हिस्सेदारी की मांग कर रही है, लेकिन सपा के प्रभावशाली नेता हर जगह कब्जा जमाए बैठे हैं।
सपा पर भविष्यवाणी: 'झोला टांगकर इटावा जाएंगे अखिलेश'
उन्होंने दावा किया कि अगर कोटे में कोटा लागू हो गया, तो सपा की राजनीति खत्म हो जाएगी और अखिलेश यादव झोला टांगकर इटावा लौट जाएंगे। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि 2027 में एनडीए और सुभासपा का प्रदर्शन 2017 से भी बेहतर होगा, और 2047 तक सपा सत्ता में नहीं आ पाएगी।
पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
अपने दौरे के दौरान अरुण राजभर ने जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के रायपुर बाघपुर, मरदह, सक्कापुर, दुर्खुशी, डोडसर, घरिहा और बंका गांवों का दौरा किया। वहां हाल ही में दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की, उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर हमला
इन मुलाकातों के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए विपक्षी दलों, खासकर सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब जनता जागरूक हो चुकी है और जातिवादी राजनीति से ऊपर उठकर अपने अधिकारों की बात करने लगी है।