Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Jul, 2022 03:48 PM

समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक हाथी के घूमने का वीडियो साझा करते हुए शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने 25 सेकेंड का वीडियो सा...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक हाथी के घूमने का वीडियो साझा करते हुए शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने 25 सेकेंड का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘ये तो गनीमत है कि पाबंदी के बावजूद हाथी जी सपा के बनाए मजबूत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर विचरण कर रहे हैं, कहीं गलती से ये बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चले गये होते तो गुणवत्ता का मारा वो बेचारा इनका वजन सह नहीं पाता…वो ख़ुद खंडित होता और ये चोटिल। एक्सप्रेसवे सुरक्षा कहां है?''
इस बीच, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अवनीश अवस्थी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘घटना आगरा के पास हुई। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही किसी को कोई समस्या हुई।'' अवस्थी ने कहा कि हाथी एक्सप्रेसवे पर आ गया, क्योंकि उसका महावत बारिश से बचने के लिए एक तरफ रुक गया था। इसके बाद महावत आया और अपने हाथी को ले गया। उन्होंने यह भी कहा कि महावत के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है।