mahakumb

'मेरी बात गलत हुई तो इस्तीफा दे दूंगा', महाकुंभ भगदड़ को लेकर लोकसभा में गरजे अखिलेश

Edited By Imran,Updated: 04 Feb, 2025 01:46 PM

akhilesh roars in lok sabha regarding mahakumbh stampede

सपा मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते दिखाई दिए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के आंकड़े सही नहीं दिया गया है।

लखनऊ: सपा मुखिया अखिलेश यादव लोकसभा में महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते दिखाई दिए। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के आंकड़े सही नहीं दिया गया है। इस दौरान उन्‍होंने कहा क‍ि न्‍यूज चैनल से मुझे पता चला क‍ि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम क‍िया गया था। अखि‍लेश ने पूछा, तो यह हादसा कैसे हो गया? उन्‍होंने लोकसभा अध्‍यक्ष ओम ब‍िरला से कहा क‍ि अगर यह बात गलत है तो मैं र‍िजाइन आपको देना चाहता हूं।

 

सपा मुखिया ने इसके साथ यह भी कहा कि "सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दे... मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए।'' 'हादसे में मौत, घायलों के इलाज का आंकड़े पेश करे सरकार अखि‍लेश ने कहा क‍ि महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!