अखिलेश ने राजभर पर किया पलटवार, कहा- उन्हें है ED का खतरा, जल्दी ही वो भाजपा में हो सकते हैं शामिल

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Jul, 2022 03:10 PM

akhilesh hit back at rajbhar said he is in danger of ed

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजभर को ईडी से खतरा हो सकता है। जल्दी ही वो भाजपा में शामिल हो सकते है।  उन्हें मिली वाई जेड सुरक्षा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राजभर को ईडी से खतरा हो सकता है। जल्दी ही वो भाजपा में शामिल हो सकते है।  उन्हें मिली वाई जेड सुरक्षा पर कहा कि जो भाजपा को खुश करेगा उसकी को वाई जेड सुरक्षा मिलेगी। उन्होंने प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वो चाचा है चाचा ही रहेंगे।मैने उन्हें स्वतंत्र कर छोड़ दिया है। वो कही भी जा सकते हैं। उन्होंने सपा में टिकट बाटने को लेकर सफाई देते हुए कहा कि राजभर के आने के बाद ही पार्टी पर ऐसे आरोप लगे है जबकि पार्टी टिकट के पैसा नहीं लेती है। 

बता दें कि बीते 23 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने एक पत्र जारी कर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और शिवपाल यादव के लिए पार्टी एक पत्र जारी किया। जिसमें लिखा गया कि राजभर भाजपा को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रहे है। ऐसे में उन्हें जहां पर ज्यादा सम्मान मिल रहा है वो उस पार्टी में जा सकते है। इसके बाद ओम प्रकाश राजभर ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि अखिलेश का ये 'तलाक' मंजूर है। उनके बाद शिवपाल यादव ने भी ट्वीटक कहा कि मैं वैसे तो सदैव से ही स्वतंत्र था, लेकिन समाजवादी पार्टी द्वारा पत्र जारी कर मुझे औपचारिक स्वतंत्रता देने हेतु सहृदय धन्यवाद। राजनीतिक यात्रा में सिद्धांतों एवं सम्मान से समझौता अस्वीकार्य है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!