Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 May, 2025 07:17 AM

Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सोशल मीडिया पर एक शीर्ष अधिकारी और उनके परिवार को लेकर कथित रूप से ‘शर्मनाक, आपत्तिजनक और बेहद...
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार सोशल मीडिया पर एक शीर्ष अधिकारी और उनके परिवार को लेकर कथित रूप से ‘शर्मनाक, आपत्तिजनक और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण' व्यक्तिगत हमले किए जाने के बावजूद चुप है। यादव ने कहा कि यह मामला सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि राष्ट्रीय चिंता का विषय है क्योंकि इस तरह के हमले देश के लिए अथक परिश्रम करने वाले ईमानदार अधिकारियों का मनोबल गिरा सकते हैं।
BJP सरकार की चुप्पी से अधिकारियों का मनोबल टूट रहा: अखिलेश
यादव ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “निर्णय तो सरकार का होता है, किसी अधिकारी का नहीं। ये बेहद संवेदनशील, निंदनीय, शर्मनाक, आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि देश के एक बहुत बड़े अधिकारी और उनके परिवार के खिलाफ कुछ असामाजिक-आपराधिक तत्व सरेआम अपशब्दों की सारी सीमाएं तोड़ रहे हैं लेकिन उनके मान-सम्मान की रक्षा के लिए न तो भाजपा सरकार, न ही उनका कोई मंत्री सामने आकर ऐसी अवांछित पोस्ट करनेवालों के खिलाफ किसी कार्रवाई की बात कर रहा है।” उन्होंने कहा, “ऐसे पोस्ट और बयानों से दिन-रात एक करके देश के लिए समर्पित रहने वाले सत्यनिष्ठ अधिकारियों का मनोबल टूटता है।”
क्या BJP सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए साजिश कर रही है?: अखिलेश
यादव ने एक खबर भी पोस्ट की, जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी और उनके परिवार के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का जिक्र है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बड़ी साजिश का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि क्या सत्तारूढ़ पार्टी इन सुनियोजित हमलों का इस्तेमाल अपनी विफलताओं से लोगों का ध्यान हटाने के लिए कर रही है। यादव ने कहा, “कहीं ऐसा तो नहीं कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी और नाकामयाबी के लिए किसी और की ओर ध्यान भटकाकर खुद बचना चाह रही हो।” उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार से हमारी खुली मांग है कि इन सबकी तुरंत गहरी जांच हो और इनके सोशल मीडिया खातों और बैंक खाते से लेकर ई-पेमेंट के सभी का पूरा ब्यौरा निकाला जाए।”
BJP सरकार आतंकवादियों पर चुप, यूट्यूब चैनलों को बंद करने का फैसला संदिग्ध: अखिलेश
सपा प्रमुख ने कहा कि आज ही तत्काल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), साइबर सुरक्षा व अन्य जांच एजेंसियों को असली काम पर लगाया जाए और पता किया जाए कि इनके पीछे कौन सी ताकतें काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह पता लगाया जाए कि ये राष्ट्र विरोधी लोग किन विदेशी ताकतों से पैसा लेकर देश में अमन-चैन-शांति को भंग करना चाहते हैं। यादव ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर कई यूट्यूब चैनलों को बंद करने के सरकार के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “जो भाजपा सरकार बात-बात पर देश की सुरक्षा की आशंका के नाम पर प्रतिष्ठित यूट्यूब चैनल को बंद कर देती है, वह ऐसे लोगों के बारे में चुप क्यों है? अगर ये सब भाजपा की रजामंदी से नहीं हो रहा है तो ये और भी गंभीर मसला है और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अत्यंत खतरनाक बात भी है क्योंकि ऐसे तत्व देश के अंदर बैठे हैं और भाजपा सरकार उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ पा रही है।”
BJP की चुप्पी से खुलासा होगा कौन कर रहा इन नफरती तत्वों का समर्थन: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “ये वही लोग हैं जो किसी के भी खिलाफ सरेआम जहरीली बातें लिखते हैं लेकिन उनका बाल भी बांका नहीं होता। चंद पैसों के लिए बिक जानेवाले ये लोग किसी के भी सगे नहीं हो सकते हैं।” उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों को रोकने के लिए भाजपा सरकार ने अगर 24 घंटे में कोई कदम नहीं उठाया तो देश की जनता को ये समझते देर नहीं लगेगी कि ये किसके लोग हैं, किसके लिए काम करते हैं, कौन उन्हें बचा रहा है और क्यों। भाजपा की चुप्पी उसकी संलिप्तता मानी जाएगी।