Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Mar, 2025 01:30 AM

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित 1108 कुंडीय महायज्ञ में हिस्सा लिया। उन्होंने विधिवत आहुति देकर जनता के कल्याण, सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। यज्ञाधीश महाराज रामदास ने सपा मुखिया को...
Kannauj News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित 1108 कुंडीय महायज्ञ में हिस्सा लिया। उन्होंने विधिवत आहुति देकर जनता के कल्याण, सुख-समृद्धि और शांति की प्रार्थना की। यज्ञाधीश महाराज रामदास ने सपा मुखिया को आशीर्वाद दिया।

“नवरात्र के समय में बीजेपी क्या योजना लेकर आई है?
अखिलेश ने नवरात्रि के दौरान यूपी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा, “नवरात्र के समय में बीजेपी क्या योजना लेकर आई है? एक बोतल पर एक बोतल फ्री! यह योगी जी का पार्टी टाइम है। जनता बेरोजगारी और महंगाई से परेशान है, लेकिन सरकार शराब पर ध्यान दे रही है।” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या योगी आदित्यनाथ की कुर्सी खतरे में है? जो हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे की बात कर रहे हैं। बोल रहे हैं कि हिन्दू-मुस्लिम का भाईचारा अच्छा है। यादव ने मथुरा को लेकर योगी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। कहा- यह विदाई का समय है। जो सरकार विकास को रोकने का काम कर रही है। बेरोजगारी बढ़ा रही है और किसानों की आय नहीं बढ़ी। उसे उखाड़ फेंकने का जनता ने फैसला कर लिया है।
CM की कुर्सी डगमगा रही
सपा प्रमुख ने कहा, हिन्दू-मुस्लिम में असुरक्षा की भावना से सीएम की कुर्सी भी असुरक्षित हो गई। जैसे वह योग करते वक्त डगमगाए थे, उसी तरह उनकी कुर्सी डगमगा रही है, इसलिए वो कहे रहे हैं कि यूपी में सब ठीक है।