आगरा के मानसिक अस्पताल में चौंकाने वाला वीडियो वायरल: तीन मरीज चिलम पीते दिखे, कर्मचारी की साजिश आई सामने

Edited By Anil Kapoor,Updated: 25 Sep, 2025 11:42 AM

agra news shocking video from agra mental hospital goes viral

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित एक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान और चिकित्सालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें तीन मानसिक रूप से अस्वस्थ मरीज चिलम पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया और......

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में स्थित एक मानसिक स्वास्थ्य संस्थान और चिकित्सालय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें तीन मानसिक रूप से अस्वस्थ मरीज चिलम पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया और तुरंत जांच शुरू कर दी गई। जांच में पता चला कि यह पूरी साजिश ओउटसोर्स कर्मचारी हेमंत ने रची थी। उसने मनचाही ड्यूटी ना मिलने पर मनोरोगी मरीजों को चिलम दी और खुद इसका वीडियो बना कर वायरल कर दिया।

क्या था पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर को वायरल हुए इस वीडियो में वार्ड नंबर 20 के पास तीन मानसिक रोगी चिलम पीते हुए दिखाई दिए। अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश राठौर ने तुरंत जांच के आदेश दिए। उन्होंने डॉ. ब्रजेश अग्रवाल, प्रो. अनिल कुमार सिसौदिया और डॉ. पार्थ सिंह बघेल की टीम बनाई, जिसने मामले की पूरी पड़ताल की। जांच में सामने आया कि यह तीनों मरीज इस साल अस्पताल में भर्ती हुए थे। मनोरोगी मरीजों ने बताया कि वार्ड के एक अटेंडेंट (हेमंत) ने उन्हें कोने में ले जाकर कहा कि आज कुछ नया करेंगे। उसने चिलम में बीड़ी तोड़कर डाली और कहा कि धुआं निकालो। इसके बाद उसने ही उनका वीडियो बनाया।

हेमंत की करतूत और सजा
जांच में पता चला कि हेमंत वार्ड में ड्यूटी करने से बचना चाहता था। इसी कारण उसने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ताकि अस्पताल प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके। लेकिन जैसे ही मामला खुला, हेमंत को तुरंत बर्खास्त कर दिया गया। अस्पताल प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे कर्मचारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और मरीजों की देखभाल के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!