Agra News: नशे में टल्ली महिला ने पुलिस चौकी में मचाया हंगामा, शरीर से कपड़े उतारकर फेंके... दारोगा से की अभद्रता

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Sep, 2025 04:33 PM

agra news a drunk woman arrived at the police station and created a ruckus

शहर के ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित विभव नगर चौकी पर गुरुवार रात एक असामान्य स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक महिला शराब के नशे में चौकी पहुंची और वहां जमकर हंगामा किया। हैरानी की बात यह रही कि महिला सिर्फ एक चादर में लिपटी हुई थी और चौकी पहुंचते ही उसने वह...

Agra News: शहर के ताजगंज थाना क्षेत्र स्थित विभव नगर चौकी पर गुरुवार रात एक असामान्य स्थिति उत्पन्न हो गई, जब एक महिला शराब के नशे में चौकी पहुंची और वहां जमकर हंगामा किया। हैरानी की बात यह रही कि महिला सिर्फ एक चादर में लिपटी हुई थी और चौकी पहुंचते ही उसने वह भी उतार फेंकी।

जानिए, पूरा मामला
बताया जा रहा है कि महिला लगभग 30 वर्ष की है और हाल ही में चौकी के पास एक मकान में किराए पर रहने आई थी। गुरुवार रात को पति से झगड़े के बाद वह अपनी छोटी बच्ची को साथ लेकर चौकी पहुंची। महिला शराब के नशे में थी और न केवल बाहर हंगामा किया बल्कि चौकी के भीतर एक दारोगा से भी उलझ पड़ी।

पारिवारिक विवाद बनी वजह
महिला का पति, जो पेशे से मजदूर है और उम्र में उससे काफी बड़ा (लगभग 55 वर्ष) बताया जा रहा है, ने बताया कि पत्नी को शराब पीने की आदत है जिससे परिवार में अक्सर झगड़े होते रहते हैं। घटना वाले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ। पति ने उसे शराब पीने से रोका, जिससे नाराज होकर वह चौकी पहुंच गई।

पुलिस ने ऐसे संभाला मामला
पुलिसकर्मियों ने स्थिति को गंभीर होता देख तुरंत महिला को ढंकने के लिए चादर दी और दो युवतियों की मदद से उसे चौकी के भीतर ले जाया गया। महिला का हंगामा लगभग आधे घंटे तक चला। बाद में उसका पति भी वहां पहुंचा और दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद पुलिस ने पति को घर भेज दिया। कुछ देर बाद महिला के लिए कपड़े लाए गए, जिन्हें पहनाने के लिए चौकी की लाइट बंद करनी पड़ी। हालांकि इसके बाद महिला फिर नाराज हो गई और पुलिस पर पैसों की मांग करने का आरोप लगाने लगी। पुलिस ने उसे शांत कराया और समझाने-बुझाने के बाद वह अपने पति के साथ वापस घर लौट गई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!