दिन में घर, शाम को जेल में रहेंगे अब्बास अंसारी, शर्तों के साथ मिली 3 दिन की पैरोल

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Jun, 2024 04:17 PM

abbas ansari attended the prayer meeting of father mukhtar ansari

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को आज मुहम्मदाबाद स्थित उनके पैतृक घर पर लाया गया है.....

गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को आज मुहम्मदाबाद स्थित उनके पैतृक घर पर लाया गया है। उन्हें पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट से 3 दिन की कस्टडी पैरोल मिली है। जिसके चलते उन्हें आज यानी 10 जून की सुबह नौ बजे घर के लिए रवाना किया गया और शाम 6 बजे तक जिला कारागार वापस लाया जाएगा। वहीं, अब वह अपने घर पर मौजूद हैं और शाम 6 बजे उन्हें वापस जेल लाया जाएगा।
PunjabKesari
बता दें कि कासगंज जेल में बंद मऊ विधायक अब्बास अंसारी को पैरोल पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर लाया गया। दरअसल, कल उन्हें कासगंज से गाजीपुर लाया गया और फिर आज उन्हें कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर से मोहम्मदाबाद पहुंचाया गया। जहां वह अपने पिता मुख्तार अंसारी के चालीसवे की फातिहा कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने परिजनों, रिश्तेदारों से मिले। शाम 6 बजे फिर से जेल ले जाया जाएगा। अब्बास अंसारी को 10 जून से 13 जून तक पैरोल मिली है। वह 28 मार्च को अपने पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद दूसरी बार प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें.....
माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय और गोरा राय को 5-5 साल की सजा, 10 हजार रुपए लगा जुर्माना

माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी अंगद राय और गोरा राय को जेल में मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आज गाजीपुर कोर्ट ने सजा सुनाई है। दोनों आरोपियों को 5-5 साल की सजा सुनाई और 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है। अंगद राय बिहार की भभुआ जेल में बंद था, जबकि गोरा राय को आरोप सिद्ध होने के बाद हिरासत में लिया गया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!