Edited By Ramkesh,Updated: 05 Dec, 2025 08:42 PM

शाहगंज महोत्सव में उस समय हंगामा मच गया, जब भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ भोजपुरी अभिनेत्री आस्था सिंह के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। भीड़ से भरे पंडाल में माहौल तब बिगड़ गया, जब कल्लू ने अपना लोकप्रिय गीत “चली शामियाना में आज तोहरे चलते...
जौनपुर: शाहगंज महोत्सव में उस समय हंगामा मच गया, जब भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ भोजपुरी अभिनेत्री आस्था सिंह के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। भीड़ से भरे पंडाल में माहौल तब बिगड़ गया, जब कल्लू ने अपना लोकप्रिय गीत “चली शामियाना में आज तोहरे चलते गोली…” गाना शुरू किया। गाने की कुछ लाइनों को लेकर दर्शकों में मौजूद एक समूह ने इसे अश्लीलता फैलाने वाला बताते हुए जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर कलाकारों और आयोजन का समर्थन करने वाले दर्शक भी सक्रिय हो गए।

परिणामस्वरूप स्टेज के नीचे दो गुटों के बीच तकरार तेज हो गई और माहौल देखते ही देखते तनावपूर्ण हो गया। शाहगंज महोत्सव में मौजूद लोग बताते हैं कि गाना शुरू होते ही कुछ युवकों ने स्टेज की ओर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जब आयोजकों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो मामला और बढ़ गया। मौके पर अफरा-तफरी फैलने लगी और लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। स्थिति हाथ से निकलती देख किसी दर्शक ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया, जबकि अन्य को कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जिन लोगों ने महोत्सव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आयोजकों का कहना है कि कलाकार अपनी निर्धारित प्रस्तुति दे रहे थे और अचानक हुए विवाद ने कार्यक्रम की शांति भंग कर दी। हालांकि हल्के तनाव के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई और महोत्सव की अन्य प्रस्तुतियाँ शांतिपूर्वक जारी रहीं। यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग इस विवाद पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।