'चली शामियाना में आज तोहरे चलते गोली…' अरविंद अकेला कल्लू के गाने पर बवाल

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Dec, 2025 08:42 PM

aaj tohre chalte goli chali mein shamiana   arvind akela kallu s song sparks

शाहगंज महोत्सव में उस समय हंगामा मच गया, जब भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ भोजपुरी अभिनेत्री आस्था सिंह के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। भीड़ से भरे पंडाल में माहौल तब बिगड़ गया, जब कल्लू ने अपना लोकप्रिय गीत “चली शामियाना में आज तोहरे चलते...

जौनपुर: शाहगंज महोत्सव में उस समय हंगामा मच गया, जब भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ भोजपुरी अभिनेत्री आस्था सिंह के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। भीड़ से भरे पंडाल में माहौल तब बिगड़ गया, जब कल्लू ने अपना लोकप्रिय गीत “चली शामियाना में आज तोहरे चलते गोली…” गाना शुरू किया। गाने की कुछ लाइनों को लेकर दर्शकों में मौजूद एक समूह ने इसे अश्लीलता फैलाने वाला बताते हुए जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर कलाकारों और आयोजन का समर्थन करने वाले दर्शक भी सक्रिय हो गए।

PunjabKesari

परिणामस्वरूप स्टेज के नीचे दो गुटों के बीच तकरार तेज हो गई और माहौल देखते ही देखते तनावपूर्ण हो गया। शाहगंज महोत्सव में मौजूद लोग बताते हैं कि गाना शुरू होते ही कुछ युवकों ने स्टेज की ओर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जब आयोजकों ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की तो मामला और बढ़ गया। मौके पर अफरा-तफरी फैलने लगी और लोग एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगे। स्थिति हाथ से निकलती देख किसी दर्शक ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया, जबकि अन्य को कार्यक्रम स्थल से बाहर कर दिया गया।

PunjabKesari

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जिन लोगों ने महोत्सव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आयोजकों का कहना है कि कलाकार अपनी निर्धारित प्रस्तुति दे रहे थे और अचानक हुए विवाद ने कार्यक्रम की शांति भंग कर दी। हालांकि हल्के तनाव के बाद स्थिति सामान्य कर दी गई और महोत्सव की अन्य प्रस्तुतियाँ शांतिपूर्वक जारी रहीं। यह घटना सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है, जहां लोग इस विवाद पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!