'मेरी लैला को बुला दो, उसके बिना मैं नहीं जी पाऊंगा' — झांसी रेलवे स्टेशन पर खून से लथपथ मिला युवक!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Nov, 2025 09:38 AM

a young man was found drenched in blood at jhansi railway station

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मोंठ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक युवक घायल अवस्था में पाया गया। वह खून से लथपथ था और बार-बार अपनी पत्नी लैला को बुलाने की बात कह रहा था। सूचना पाकर स्टेशन प्रबंधक एएन तिवारी और मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में झांसी जिले के मोंठ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक युवक घायल अवस्था में पाया गया। वह खून से लथपथ था और बार-बार अपनी पत्नी लैला को बुलाने की बात कह रहा था। सूचना पाकर स्टेशन प्रबंधक एएन तिवारी और मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घायल युवक की स्थिति का जायजा लिया।

शराब के नशे में युवक घायल, पत्नी लैला को बुलाने की लगा रहा था रट
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की पहचान विष्णु उर्फ मजनू, निवासी औरेया के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह शराब के नशे में था और उसकी पत्नी लैला उसके बिना नहीं जी सकती। युवक का कहना था कि उसे किसी ने पीट-पीटकर घायल किया है और अब वह उसकी लैला को बुलवाना चाहता है। स्थानीय कर्मचारियों ने तुरंत प्राथमिक उपचार दिया और 108 व 112 एम्बुलेंस को सूचना दी। घायल को मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

स्टेशन पर खून से लथपथ मिला युवक, पुलिस ने शुरू की जांच
स्टेशन प्रबंधक एएन तिवारी ने बताया कि युवक पहले भी आरपीएफ द्वारा स्टेशन से बाहर किया गया था, लेकिन वह दोबारा लौट आया और इस बार गले और सिर से खून बहते हुए पाया गया। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है और युवक की शारीरिक व मानसिक स्थिति का आकलन किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!