कोडीन कफ सिरप तस्करी के मास्टर माइंड शुभम जायसवाल का वीडियो आया सामने, खुद को बताया बेगुनाह, कहा- मामले को दिया जा रहा है राजनीतिक रंग

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Dec, 2025 01:53 PM

a video of shubham jaiswal the mastermind of the codeine cough syrup smuggling

कोडीन युक्त खांसी की दवा तस्करी के आरोप में फंसे शुभम जयसवाल ने लगभग 13 मिनट का वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि वीडियो कहां से जारी किया है। शुभम ने कहा इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। अखिलेश...

वाराणसी: कोडीन युक्त खांसी की दवा तस्करी के आरोप में फंसे शुभम जयसवाल ने लगभग 13 मिनट का वीडियो जारी कर खुद को निर्दोष बताया है। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि वीडियो कहां से जारी किया है। शुभम ने कहा इस मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए वायरल वीडिओ में शुभम ने कहा , मेरे सिरप से किसी की मौत नहीं हुई है। शुभम ने कहा मेरे बारे में इसे लेकर कई नेता झूठ फैला रहे है। गाजियाबाद में पकड़े गये माल में शैली ट्रेडर्स का कोई माल नहीं था। आरोपी ने बताया कि मेरे द्वारा जो भी क्रय विक्रय किया गया ड्रग एक्ट को फालो करते हुए किया गया है। हमने कोई नियम का उल्लंघन करते हुए काम नहीं किया है।

 

ड्रग विभाग के कुछ अधिकारियों ने जबरन फंसा
शुभम ने कहा कि हमने किसी तरह का कोई गलत न बिलिंग किया है न कोई काम, कम्पनी ने जिस तरह हमें माल दिया हमने दुकानदारों को दिया, तो हम कैसे दोषी हुए। गाज़ियाबाद में जो पकड़ा गया सौरभ त्यागी उससे मेरा कोई संबंध नहीं,ड्रग विभाग के कुछ अधिकारी जबरन इसमें मुझे फंसा दिये। ड्रग विभाग के अधिकारी मुझसे पैसे की डिमांड करते थे और मैंने देने से हमेशा मना किया इसलिए मुझे फंसा दिये और मेरे खिलाफ कई जगहों पर FIR करवाया गया।

अखिलेश यादव सदन में झूठ न फैलाएं
अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति के मौत के मामले में भी जो आरोप लग रहे है,वो गलत है वो मेरे मित्र थे और उनकी बिसरा रिपोर्ट में भी साफ तौर पर ऐल्कोहल की अधिक मात्रा से हुई मौत निकल कर सामने आई थी। मेरा किसी राजनेता या राजनैतिक दल के लोगों से कोई संबंध नहीं है सिर्फ मुझे फंसाया जा रहा है। मेरा अखिलेश यादव से निवेदन है कि इस तरह से अनर्गल और झूठी बात न करें और न सदन में करवाएं। मै इसलिए हटा हूं कि मै एक व्यापारी हूं और पुलिस से किसको डर नहीं लगता..मेरे व्यापारियों को भी काफी समस्याएं हो रही है तो कृपया यह सब झूठ न फैलाया जाए मेरी सभी से अपील है।

ED ने शुभम को भेजा नोटिस
गौरतलब है की करोड़ो के कोडीन युक्त सिरप का मास्टर माइंड शुभम जायसवाल अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है और बताया जा रहा है कि यह विदेश फरार हो गया है हालांकि नकली कफ सिरप रैकेट मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो गई है। ईडी ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू करते हुए मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरार चल रहे शुभम जायसवाल के आवास पर पहुंची और उसे पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर 8 दिसंबर को तलब किया। टीम ने परिवार को निर्देश दिया कि निर्धारित तिथि पर शुभम ईडी कार्यालय में हाजिर हो, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!