Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Jul, 2024 08:21 AM

प्रदेश में महिलाओं पर अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक मामला खत्म भी नहीं होता दूसरा सामने आ जाता है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। रविवार की रात दवा लेने जा रही 13 वर्षीया किशोरी का दो युवक जबरन अपहरण करके ले गए।
रामपुर: प्रदेश में महिलाओं पर अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक मामला खत्म भी नहीं होता दूसरा सामने आ जाता है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। रविवार की रात दवा लेने जा रही 13 वर्षीया किशोरी का दो युवक जबरन अपहरण करके ले गए। इसके बाद किशोरी को गन्ने के खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। रोती-बिलखती पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

दवा लेने गई थी किशोरी
दढ़ियाल चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला का कहना है कि उसकी 13 साल की बेटी रविवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे दवाई लेने के लिए मोहल्ले के ही एक चिकित्सक की क्लीनिक पर गई थी। इस दौरान रास्ते से बाइक सवार दो युवकों ने किशोरी का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने किशोरी से घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बदहवास हालत में पीड़िता किसी तरह घर पहुंची। किशोरी की आपबीती सुनकर परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़िता तथा उसके परिजनों से घटना की बाबत पूछताछ की। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।