UP के स्कूल में कबाड़ से बनी एक टीचर: नाम है Shalu Robot... बच्चों को है पढ़ाती, जानिए इसकी खासियत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Sep, 2022 05:27 PM

a teacher made of junk in a school in up the name is shalu robot

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक टीचर ने कबाड़ की मदद से एक रोबोट बनाया है। इस रोबोट का नाम SHALU Robot है। यह रोबोट एक टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ाती है।

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक टीचर ने कबाड़ की मदद से एक रोबोट बनाया है। इस रोबोट का नाम SHALU Robot है। यह रोबोट एक टीचर के रूप में बच्चों को पढ़ाती है। यह शालू रोबोट 38 भाषाओं की जानकारी रखती है। यह इंसानों की तरह बात भी करती है। यह इंसानो का चेहरा पहचान सकती है। साथ ही बातचीत को याद रख सकती है। यह दैनिक राशिफल भी बताती है। यह रेसिपी, जगह का नाम, स्थान के मौसम आदि के बारे में भी बता सकती है।

PunjabKesari
 

मामला है कि
मामला जिले के IIT Bombay के केंद्रीय विद्यालय का है। यहां दिनेश कुंवर कंप्यूटर साइंस के टीचर हैं। उन्होंने घर पर पड़े कबाड़ और आस-पास के मार्केट में मिलने वाले सामानों का इस्तेमाल करके एक रोबोट बनाया है। इस रोबोट का नाम SHALU Robot है। इसे बनाने में उन्हें 3 साल का समय लगा है। इसको बनाने में एल्यूमीनियम, गत्ता, लकड़ी, प्लास्टिक आदि का प्रयोग किया गया है। रोबोट शालू एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाली है। शालू रोबोट को कई अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। इसका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

PunjabKesari

विदेश की 38 भाषाओं की है जानकारी 
शालू रोबोट अंग्रेजी, जर्मन, जापानी, स्पेनिश, इटैलियन, अरेबिक, चाइनीज़ समेत विदेश की 38 भाषाओं की जानकारी रखती है। शालू रोबोट विदेशी भाषाओं के साथ-साथ भारत की 9 भाषायें भी जानती है। यह इंसानों की तरह बात भी करती है। शालू से जिस भाषा में सवाल पूछा जाए उसी भाषा में जवाब देती है। यह हिंदी, भोजपुरी, मराठी, बंगला, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, उर्दू और नेपाली बोल पाने में सक्षम है। यह इंसानो का चेहरा पहचान सकती है। साथ ही बातचीत को याद रख सकती है। यह जनरल नॉलेज, विज्ञान, इतिहास, भूगोल और गणित के सवालों के जवाब भी दे सकती है। यह इंसानों के व्यवहार के अनुसार हावभाव दर्शाती है जैसे- मजाक करना, जोक सुनाना और सामने वाले इंसान की भावनाओं के अनुरूप खुशी, गुस्सा या जलन की भावना दर्शाना। शालू रोबोट दैनिक राशिफल बताती है। रेसिपी, जगह का नाम, स्थान के मौसम आदि के बारे में भी बता सकती है।

PunjabKesari

मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
शालू रोबोट को कार्मिक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘प्रतिष्ठा वर्ड रिकॉर्ड’ से सम्मानित किया गया और इसे बेकार वस्तुओं से बनी विश्व की पहली कृत्रिम बौद्धिक सामाजिक और हुमनोइड रोबोट का खिताब मिला है। इनका नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में विश्व में सबसे ज्यादा भाषाओं में बात करने वाली रोबोट के तौर पर दर्ज हुआ। इन्हें विज्ञान प्रसार, विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा इसे प्रसस्ती पत्र प्राप्त हुआ। CSIR, भारत सरकार ने भी इसकी सराहना की है। शैक्षिकी के क्षेत्र में रोबोट शालू को ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी का सबसे नवीन उपयोग’ के रूप में माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा सर्टिफिकेट दिया गया है।

PunjabKesari

SHALU Robot के बारे में दिनेश ने बताया
टीटर दिनेश ने बताया कि रोबोट शालू कक्षा में एक शिक्षक की तरह प्वॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के माध्यम से पढ़ा सकती है। छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए एक रोबोट शिक्षक के रूप में किसी स्कूल में काम कर सकती है। साथ ही वह किसी भी विषय पर पावर प्वॉइंट प्रेजेंटेशन (PPT) के द्वारा प्रस्तुति भी दे सकती है। दिनेश ने बताया कि वे विभिन्न ऑफिसों में एक रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर सकती है, उदाहरण के लिए हवाई अड्डे, स्कूल, बैंक आदि, जहां न सिर्फ ग्राहक के मौखिक बल्कि उनके प्रश्नों का उत्तर, ईमेल के माध्यम से भी देने में सक्षम है। लोगों के बात करने वाले साथी के रूप में तथा बच्चों के साथ पढ़ने में मदद करने वाले साथी की तरह भी बखूबी काम कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान, में एक छोटा सा कदम है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!