दो पक्षों के बीच भयंकर झगड़े को लेकर बीच-बचाव कराने आए व्यक्ति पर आया काल, गोली लगने से मौत

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 26 Feb, 2021 06:06 PM

a person who came to intervene in a fierce fight between two sides

उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में मामला तब गरमा गया जब दो पक्षों में हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गए व्यक्ति को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। मामला

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र में मामला तब गरमा गया जब दो पक्षों में हुए झगड़े में बीच-बचाव करने गए व्यक्ति को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई। मामला कल्लू गड़ी कॉलोनी से जुड़ा हुआ है जहां पर दो पक्षों के झगड़े को सुलझाने के लिए आए साबुद्दीन को गोली लगने के कारण तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां पर डॉक्टर ने उन को मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पर कल्लू गढ़ी के क्षेत्र में कोहराम मच गया। बताते चलें मामला कल्लू गढ़ी में आपसी झगड़े को लेकर है जहां दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे वह तमंचे से फायर की जा रही थी जिस बीच में मेडिकल स्टोर संचालक साबुद्दीन लोगों को समझाने के लिए और मामले को शांत कराने के लिए बीच में आए बीच-बचाव में ही किसी तरफ से गोली चलने पर साबुद्दीन के गोली लग गई जिनकी अस्पताल में डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाही की है। इस बाबत एस पी देहात इराज राजा ने बताया कि तत्काल संज्ञान लेते हुए कल्लू गढ़ी में मुकदमा दर्ज करके कई लोगों को हिरासत में लिया है वह अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!