आगरा में माहौल बिगाड़ने की बड़ी साजिश नाकाम, मस्जिद में मांस रखने वाला मुस्लिम युवक गिरफ्तार...कौन था मास्टरमाइंड?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Apr, 2025 08:24 AM

a person was arrested in agra for keeping meat in jama masjid

Agra News: आगरा में पुलिस ने जामा मस्जिद में पशु के मांस का पैकेट रखने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान शहर के टीला नंदराम इलाके के निवासी नजरुद्दीन के रूप में हुई है। आगरा पुलिस...

Agra News: आगरा में पुलिस ने जामा मस्जिद में पशु के मांस का पैकेट रखने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान शहर के टीला नंदराम इलाके के निवासी नजरुद्दीन के रूप में हुई है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि आज 11 अप्रैल को थाना मंटोला क्षेत्र की मस्जिद में मांस का टुकड़ा मिलने की घटना पर गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी आदि की सहायता से तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को सुबह करीब साढ़े 7 बजे सूचना मिली कि जामा मस्जिद में पशु का मांस मिला
पुलिस उपायुक्त (शहर) सोनम कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि पुलिस को सुबह करीब साढ़े 7 बजे सूचना मिली कि जामा मस्जिद में पशु का मांस मिला है। सूचना का संज्ञान लेते हुए जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची गई तो पता चला कि पशु के मांस से भरा पैकेट रात करीब साढ़े 11 से रात 12 बजे के बीच वहां रखा गया और उसके बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया। सोनम कुमार ने बताया कि तुरंत ही मांस को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया और मामले की जांच के लिए टीम गठित की गईं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की गई और कुछ सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) भी खंगाले गए।

पैकेट को मस्जिद तक लाने के लिए किया गया था एक स्कूटी का इस्तेमाल
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पैकेट को मस्जिद तक लाने के लिए एक स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था। कुमार ने बताया कि स्कूटी का पता लगाया गया और पुलिस उस दुकान पर पहुंची जहां से मांस खरीदा गया था। दुकानदार से पूछताछ की गई, जिसके बाद पुलिस को नजरुद्दीन के बारे में पता चला। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और वह फिलहाल जेल में है।

घटना में आरोपी नजरुद्दीन के साथ कितने लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही
आगरा के अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी ने कहा कि इस घटना में आरोपी नजरुद्दीन के साथ कितने लोग शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, जामा मस्जिद में जुमा की नमाज के बाद कुछ लोगों ने हंगामा कर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग शुरू कर दी। हंगामा ज्यादा बढ़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। माहौल को देखते हुए जामा मस्जिद और पूरे इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त संजीव त्यागी सुरक्षा बल के साथ इलाके में गश्त कर रहे हैं।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!