Edited By Umakant yadav,Updated: 27 Sep, 2020 06:00 PM

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-आजमगढ़ के बीच एक जोड़ी दैनिक विषेश ट्रेन का संचालन सोमवार 28 सितम्बर से अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया है और इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के....
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली-आजमगढ़ के बीच एक जोड़ी दैनिक विषेश ट्रेन का संचालन सोमवार 28 सितम्बर से अगले आदेश तक करने का निर्णय लिया है और इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02226 दिल्ली-आजमगढ़ दैनिक विषेश ट्रेन 28 सितम्बर से दिल्ली से 19.10 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद, अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ जं., बाराबंकी, रूदौली, फैजाबाद, अयोध्या, अकबरपुर, मालीपुर,-शाहगंज, खोरासन रोड तथा सरायमीर से छूटकर दूसरे दिन 09.30 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार यह ट्रेन 02225 आजमगढ़-दिल्ली दैनिक 29 सितम्बर, को 16.25 बजे आजमगढ़ से छूटकर उन्हीं स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 07.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
इस ट्रेन में लगेज सह जनरेटर यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04,शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।