Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Jul, 2025 09:17 AM

Barabanki News: सावन के तीसरे सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह-सुबह मंदिर में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ जमा थी। तभी मंदिर की छत (टीन शेड) पर बंदर कूद गए और वहां से एक बिजली का तार टूटकर शेड...
Barabanki News: सावन के तीसरे सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में एक बड़ा हादसा हो गया। सुबह-सुबह मंदिर में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ जमा थी। तभी मंदिर की छत (टीन शेड) पर बंदर कूद गए और वहां से एक बिजली का तार टूटकर शेड पर गिर पड़ा। इसके बाद शेड में करंट फैल गया, जिससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ हो गई।
2 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, 40 घायल
हादसे में 22 वर्षीय प्रशांत (निवासी: मुबारकपुरा, थाना लोनीकटरा) और एक अन्य श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लगभग 40 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
डीएम ने दी जानकारी
बाराबंकी के जिलाधिकारी (DM) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि हादसा सोमवार तड़के करीब 3 बजे हुआ। बंदरों के कूदने से बिजली का पुराना तार टूट गया। वह तार टीन शेड पर गिरा, जिससे शेड में करंट फैल गया। करंट की वजह से लोग घबराकर भागने लगे, और भगदड़ मच गई। इसी भगदड़ में कई श्रद्धालु दब गए, जिससे 2 की मौत हो गई। घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का अच्छे से इलाज कराया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में तेजी लाए।