Edited By Purnima Singh,Updated: 15 Apr, 2025 11:59 AM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के सुशांत गोल्फ सिटी थाना इलाके में एक मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी करने मंदिर पहुंच गया......
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के सुशांत गोल्फ सिटी थाना इलाके में एक मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर हिंदू युवती से शादी करने मंदिर पहुंच गया। शादी की रस्में पूरे हिंदू रीति रिवाजों के हिसाब से हो रही थीं। तभी रस्मों के दौरान पुजारी ने उसका गोत्र पूछ लिया। जिसपर वह सकपका गया और जवाब नहीं दे पाया। युवक की इस हरकत से पुजारी को शक हुआ तो उसने पुलिस को बुला लिया।
मानस बनकर शादी करने पहुंचा रईस
पुलिस ने युवक की तलाशी ली, तो उसके पास से दो आधार कार्ड बरामद हुए। आधार कार्ड एक रईस और दूसरा मानस के नाम का था। आरोपी युवक की पहचान रईस के रूप में हुई है। रईस बाराबंकी जिले का रहने वाला है। वह मानस बनकर हिंदू युवती से शादी करने पहुंचा था। पुलिस ने रईस को हिरासत में ले लिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
दरअसल, बाराबंकी निवासी रईस ने अपनी पड़ोसी को प्रेम जाल में फंसा लिया था। वह युवती के साथ अहिमामऊ स्थित शिव मंदिर में शादी करने पहुंचा था। रईस के हाथ में मोटा कलावा और माथे पर टीका देखने के बाद मंदिर के पुजारी ने उससे आधार कार्ड मांगा, लेकिन उसने देने से मना कर दिया। फिर पुजारी के गोत्र पूछने पर वह सकपका गया। इस पर पुजारी का शक भरोसे में बदल गया। जिसपर पुजारी ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने रईस के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।