चार गाड़ियों की आपस में भिड़ंत से हुआ भीषण हादसा, 2 की मौत, 13 घायल

Edited By Pooja Gill,Updated: 30 Nov, 2024 01:30 PM

a horrific accident occurred due to the

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चार वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से तीन की हालत नाजुक है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल...

बस्ती (विवेक श्रीवास्तव) : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चार वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत से भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से तीन की हालत नाजुक है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की शिनाख्त भी हो गई है। 

तीन की हालत बनी नाजुक 
पूरा मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेइया कला गांव के पास का बताया जा रहा है। सबदेइया कला गांव के पास ए एच 27 पर भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दो ट्रक समेत चार वाहनों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें कुल 13 लोग घायल हो गए। जिनमें से तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। एक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दो लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया था। वहीं ट्रक में फंसे लोगों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। एक मृतक की पहचान काबिल चौधरी मुजफ्फरनगर के रूप में की गई है। वहीं दूसरे मृतक की शिनाख्त शिवबरन जिला रायबरेली के रूप में हुई है। 

अनियंत्रित ट्रक ने किया दिल दहलाने वाला हादसा 
आपको बता दें सहजनवां के मोहराबारी गांव में नेत्र चेकअप कैंप से एक टबेरा गाड़ी सात मरीजों को लेकर बस्ती आ रही थी। इनके अलावा गाड़ी में डॉक्टर और चालक भी सवार थे। पुलिस के अनुसार टबेरा के पीछे आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर टबेरा में घुस गया। तेज टक्कर लगने से टबेरा सड़क के नीचे चली गई, इसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। वहीं ठोकर मारने के बाद बेकाबू ट्रक बस्ती-गोरखपुर लेन से गुजर रहे दूसरे ट्रक में जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक में सवार चालक और अन्य लोग अंदर फंस गए। इसी दौरान गुजर रही एक कार और बुलेट भी ट्रक में जा टकराए। ट्रक में फंसे मालिक समेत दो की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

एएसपी ओपी सिंह ने बताया की एक्सीडेंट की सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग और क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल थे। जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने को वजह से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!