सोनभद्र हादसा: पीड़ित परिवारों को 20 लाख की सहायता, मंत्री बोले- अवैध खनन के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Nov, 2025 03:41 PM

20 lakh rupees in aid to the families of the victims of the sonbhadra accident

सोनभद्र के बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र में हुए खनन हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है। अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी ने घटनास्थल का दौरा किया। वहीं,...

सोनभद्र ( विष्णु गुप्ता ): सोनभद्र के बिल्ली मारकुण्डी क्षेत्र में हुए खनन हादसे के बाद बचाव अभियान जारी है। अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि एक और व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। राज्य आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष योगेंद्र डिमरी ने घटनास्थल का दौरा किया। वहीं, प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी घटना स्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने और अवैध खनन के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

PunjabKesari

घटना की सूचना पर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उनके निर्देश पर ही वे मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि बरामद शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है और उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है। मंत्री जायसवाल ने घोषणा की कि श्रम विभाग, खनन विभाग और अन्य संबंधित विभागों की ओर से प्रत्येक पीड़ित परिवार को लगभग 20 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में श्रमिकों के साथ खड़ी है।

अवैध खनन के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि खनन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन तरह की जांच होगी: खनन की प्रकृति, पुलिस में दर्ज एफआईआर और प्रशासनिक नियमावली का पालन। मंत्री ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

योगेंद्र डिमरी ने बताया कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें पिछले 48 घंटों से लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं। यह कार्य काफी जोखिम भरा है, लेकिन टीमों का मनोबल ऊंचा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!