बिलारी और जंघीपुर वि.स. सीटों के उपचुनाव की मतगणना कल

Edited By ,Updated: 18 May, 2016 01:59 PM

bilari and jngipur viksk counting of seats at by elections

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना कल होगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना कल होगी।  निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने आज यहां बताया कि सम्भल और मुरादाबाद जिलों के तहत आने वाली बिलारी और गाजीपुर की जंघीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच कल सुबह 8 बजे शुरु होगी।  इन सीटों के उपचुनाव के लिए पंजीकृत कुल 6 लाख 87 हजार मतदाताअें में से करीब 49 दशमलव 40 प्रतिशत मतदाताओं ने सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया था। 
 
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अगले साल होने वाले चुनाव के पहले यह सम्भवत: अंतिम उपचुनाव हुए हैं। लिहाजा बिलारी और जंघीपुर की सीट पर हुए उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की प्रतिष्ठा से जोड़कर देखा जा रहा है।  बहुजन समाज पार्टी ने इन दोनों सीटों के उपचुनाव में भी अपने उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारे हैं। यह सीटें सूबे में सत्तारुढ़ सपा के सदस्यों के निधन की वजह से रिक्त हुई थी। जंघीपुर सीट मौजूदा विधायक और सूबे के मंत्री कैलाश यादव की फरवरी में निधन होने की वजह से रिक्त हुई थी। जबकि बिलारी सीट 64 वर्षीय विधायक हाजी इरफान की मार्च में सडक हादसे में मृत्यु हो जाने की वजह से रिक्त हुई थी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

123/0

8.4

Punjab Kings

245/6

20.0

Sunrisers Hyderabad need 123 runs to win from 11.2 overs

RR 14.64
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!