रात को मजदूरी, दिन में किताबें... रामकेवल ने तोड़ा 75 साल पुराना रिकॉर्ड!, गांव का पहला 'हाईस्कूल पास' बना हीरो

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 May, 2025 07:20 AM

working all night then studying ramkewal created history

Barabanki News: शिक्षा, कितनी जरूरी है यह बात तो हम सभी जानते है, मगर शिक्षा क्यों जरूरी है यह सिर्फ रामकेवल जैसे मेहनतकश युवा ही जानते हैं। एक ऐसा युवा जिसने शादी बारात में रात रात भर लाइट्स सिर पर ढोई और अगली सुबह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए...

Barabanki News(अश्वनी कुमार सिंह): शिक्षा, कितनी जरूरी है यह बात तो हम सभी जानते है, मगर शिक्षा क्यों जरूरी है यह सिर्फ रामकेवल जैसे मेहनतकश युवा ही जानते हैं। एक ऐसा युवा जिसने शादी बारात में रात रात भर लाइट्स सिर पर ढोई और अगली सुबह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्कूल पहुंचा। रामकेवल शादियों में शामिल तो हुए मगर एक मजदूर की तरह, लेकिन अपनी मां के प्रण को पूरा करने के लिए जी जान से पढ़ाई की और हाइस्कूल पास किया। आप भी सोच रहे होंगे कि लाखो छात्रों ने हाइस्कूल परीक्षा पास की तो रामकेवल ने ऐसा क्या कमाल कर दिया तो आगे की कहानी आपको हैरान कर देगी, क्योंकि रामकेवल ने आजादी के बाद अपने गांव से हाइस्कूल पास करने वाले पहले छात्र बने हैं।

मीडिया ने पूछा तो आंखों में आंसू, मां ने पल्लू से पोछे – क्या ये आंसू खुशी के थे?
मिली जानकारी के मुताबिक, एक छात्र जिसने हाइस्कूल पास किया। जब मीडिया उसके घर पहुंचा तो उसकी आंखों में आंसू थे, माता ने पल्लू से उसके आंसू पोछे, मां और बेटे दोनों समझ नहीं पा रहे थे कि ये आंसू खुशी के है या उस व्यवस्था के जिसके ये शिकार हुए। चलिए अब आपको यह पूरा मामला समझाते हैं। कहते हैं कि हौसले हो बुलंद कुछ कर गुजरने की हो चाह तो कामयाबी कदम चूमने को होती है मजबूर। ऐसा ही बाराबंकी जिले के निजामपुर मजरे अहमदपुर गांव के निवासी राम केवल ने यह साबित कर दिखाया। दरअसल इस गांव में आजादी के 77 साल बाद तक कोई व्यक्ति हाई स्कूल पास नहीं कर पाया। 2025 में राम केवल ने इस रिकार्ड को तोड़ते हुए हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद डीएम शशांक त्रिपाठी ने युवक को सम्मानित करते हुए कहा राम केवल ने ना सिर्फ परीक्षा पास की है बल्कि गांव में शिक्षा की भावनाओं को बल दिया है।

रामकेवल ने 77 साल पुरानी परंपरा तोड़ी, आजादी के बाद पहली बार गांव में हुआ हाई स्कूल पास
बताया जा रहा है कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो इसे पिएगा दहाड़ेगा, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की यह लाइन चरितार्थ होती है यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के एक युवक राम केवल पर। जिसने ₹300 प्रतिदिन की मजदूरी करते हुए शिक्षा को महत्व दिया और मजदूरी के साथ-साथ समय निकालकर पढ़ाई भी की। जिसका नतीजा यह हुआ की आजादी के बाद गांव में पहली बार कोई युवक हाई स्कूल की परीक्षा पास कर सका, जिसको लेकर गांव में खुशी का माहौल है।

मजदूरी के साथ पढ़ाई, ₹300 रोज़ कमाने वाला रामकेवल बना गांव की पहली शिक्षा मिसाल
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अंग्रेजी शासन काल से निजामपुर में या विद्यालय है। सन 1923 में स्थापना व 1926 से विद्यालय संचालित हुआ था। यहां कांग्रेस के नेता मोहसिन की दवाई ने भी परीक्षा पास की थी जिसका शिलान्यास 2013 में किया गया था। गांव के चारों तरफ स्कूल होने के बावजूद निजामपुर के लोगों में पढ़ने की ललक नहीं थी। यहां अधिकांश लोग मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पलते हैं। केवल राम केवल के पिता जगदीश प्रसाद ने निरक्षर होने के बावजूद अपने बेटे को पटाने की ठान ली। राम केवल की मां प्राथमिक विद्यालय में रसोईया है जो अपने बेटे को कक्षा 8 पर पास करने के बाद जीआईसी अहमदपुर में दाखिला कराया। किसी तरह से रुपए इकट्ठा कर फीस जमा की पुष्पा ने हार नहीं मानी और स्कूल रसोइया का कार्य करने पर मिलने वाले फंड से उन्होंने अपने बेटे की फीस के पैसे दिए पुष्पा ने बताया कि बचपन में अपने भाई को डिबरी की रोशनी में पढ़ते देखती थी।

रामकेवल ने चिढ़ाने वालों को दिया जवाब – गांव में कोई हाई स्कूल पास नहीं था, अब मैं हूं पहला
वहीं छात्र राम केवल ने रोते हुए बताया कि वह जब स्कूल जाता था तो बच्चे यह कहकर चिढ़ाते थे कि तुम्हारे गांव में कोई आज तक हाई स्कूल पास नहीं है तुम भी पास नहीं हो पाओगे।  जिसके बाद उसने मन में ठान लिया था कि हाई स्कूल पास कर वह अपना व अपने गांव का मान बढ़ाएगा। इसके बाद उसने रोड लाइट में रात की मजदूरी करते हुए भी पढ़ाई पर ध्यान दिया और उसे इतिहास को भी बदल दिया अब कोई भी या नहीं कह सकेगा कि इस गांव में हाई स्कूल पास कोई व्यक्ति नहीं है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!