Edited By Imran,Updated: 04 May, 2025 01:06 PM

उत्तराखंड के नैनीताल में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में हुए बवाल को लेकर पुलिस ने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पूरे मामले की जांच चल रही है लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक पुलिसकर्मी के साथ...
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में हुए बवाल को लेकर पुलिस ने 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पूरे मामले की जांच चल रही है लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता करते हुए नजर आ रहे हैं।
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि नाबालिग बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म के मामले में भीड़ प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन देखते ही देखते स्थिति उग्र हो गई और भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने लगी। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने पहुंचे पुलिस अधिकारी भी इस बेकाबू भीड़ की चपेट में आ गए। उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद आसिफ खान, जो ड्यूटी पर तैनात थे, प्रदर्शनकारियों की उग्रता का शिकार हो गए। केवल मुस्लिम होने की वजह से उन्मादी भीड़ ने दरोगा पर हमला कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह उन्मादी भीड़ ने उन्हें घेर लिया, उनके साथ धक्का-मुक्की की और वर्दी का कॉलर पकड़ कर खींचने की कोशिश की।
वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी नैनीताल ने वीडियो का संज्ञान लिया है, एसएसपी का कहना है कि पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और माहौल खराब करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा, एसएसपी ने कहा कि नैनीताल में माहौल शांतिपूर्ण है और पर्यटक बिना किसी डर के नैनीताल घूमने आ सकते हैं, एसएसपी ने कहा कि पुलिस नैनीताल की आबोहवा और फिजा को खराब नहीं होने देगी।