ट्रेन से उतरते ही हांफ रहा था हट्टा-कट्टा जवान, पास पहुंची GRP तो करने लगा गोलमोल बातें, बैग में दिखी ऐसी चीज कि फैली सनसनी......

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 May, 2025 05:03 PM

the robust young man was panting as he got off the train

भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्‍टेशनों पर अपराधियों को पकड़ने और अपराध के रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है......

लखनऊ : भारतीय रेलवे ट्रेनों और स्‍टेशनों पर अपराधियों को पकड़ने और अपराध के रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा और बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए जीआरपी (GRP) लगातार रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों पर गश्त करती रहती है। इसी बीच, लखनऊ सेक्शन के रायबरेली रेलवे स्टेशन पर एक दिलचस्प मामला सामने आया।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
हाल ही में रायबरेली स्‍टेशन पर जीआरपी ने गश्‍त के दौरान ऐसे बदमाश को पकड़ा, जो ट्रेन में खासकर महिला यात्रियों को टारगेट करता था। जीआरपी को लंबे समय से इसकी तलाश थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब जीआरपी को स्टेशन पर एक संदिग्ध यात्री पर शक हुआ। यह यात्री एक ट्रेन से उतरकर बैठा था और हांफ रहा था। उसकी कद काठी देखकर वह बीमार नहीं लग रहा था, इसलिए जीआरपी को उसपर शक हुआ। 

अभियुक्त ने कबूला अपना अपराध 
जीआरपी ने जब उसके पास पहुंचकर पूछताछ शुरू की, तो वह बोला कि ट्रेन से भागकर उतरा हूं, इसलिए हांफ रहा हूं। इसपर जीआरपी ने कहा कि ट्रेन तो काफी देर तक रुकी रही थी। तो भागकर क्‍यों उतरे। इस पर वो गोलमोल जवाब देने लगा। अब जीआरपी का शक यकीन में बदल गया। जिसपर उसका बैग चेक किया गया। उसमें से एक लेडीज पर्स और लॉकेट मिला। इस पर्स के संबंध में भी वह कोई जवाब नहीं दे पाया। फिर जीआरपी के सख्त रूख अनाने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 

'झपटमारी करके छीना था, इसलिए हांफ रहा' 
जीआरपी द्वारा पकड़े गए अभियुक्त बन्धन सिंह निवासी अमेठी को प्लेटफार्म नंबर चार पश्चिमी छोर फुट ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया कि वो शातिर किस्म का अपराधी है। जो ट्रेन में घूम-फिरकर यात्रा करने वाले महिला और पुरुष यात्रियों के पर्स, मोबाइल, आभूषण की चोरी करता है। पहले भी वो कई मामले में शामिल रहा है। उसके पास जो लेडीज पर्स और एक लॉकेट था वो उसने एक महिला यात्री से झपटमारी करके छीना था, इसलिए हांफ रहा था। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

191/4

17.1

Lucknow Super Giants

Punjab Kings are 191 for 4 with 2.5 overs left

RR 11.17
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!