Edited By Purnima Singh,Updated: 04 May, 2025 07:01 PM

यूपी में अलीगढ़ के महुआ खेड़ा क्षेत्र स्थित पनेठी एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसे में ट्रेनिंग के दौरान पायोनीर पीएनएच विमान लैंडिंग के समय बाउंड्री वॉल से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया......
अलीगढ़ : यूपी में अलीगढ़ के महुआ खेड़ा क्षेत्र स्थित पनेठी एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसे में ट्रेनिंग के दौरान पायोनीर पीएनएच विमान लैंडिंग के समय बाउंड्री वॉल से टकरा कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विमान के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ट्रेनिंग ले रहे पायलट पर्व जैन बाल-बाल बच गए। नागरिक उड्डयन विभाग के एसएस अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा लर्निंग के दौरान विमान की तकनीकी गड़बड़ी या संतुलन बिगड़ने से हुआ है। इस हादसे के चलते जांच के आदेश दिए गए हैं।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...