दूध की कीमतों में फिर वृद्धि! अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग ने बढ़ाए दाम, क्या आम आदमी की जेब और खाली होगी?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 May, 2025 11:04 AM

after amul and mother dairy now parag has increased the price of milk

Lucknow News: दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला पूरे देश में जारी है और अब उत्तर प्रदेश की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था, लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग ने शनिवार से दूध की नई...

Lucknow News: दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला पूरे देश में जारी है और अब उत्तर प्रदेश की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था, लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने भी अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग ने शनिवार से दूध की नई दरें लागू की हैं, जो उपभोक्ताओं को अब अधिक कीमत पर दूध मिलेगा।

नई कीमतों में क्या बदलाव हुआ?
लखनऊ दुग्ध संघ के महाप्रबंधक, विकास बालियान के अनुसार, दूध के उत्पादन, संग्रहण और वितरण में बढ़ोतरी के कारण यह कदम उठाया गया है।

- फुल क्रीम दूध का 1 लीटर पैक अब 69 रुपए में मिलेगा, जबकि आधा लीटर 35 रुपए में मिलेगा (पहले 68 रुपए और 34 रुपए था)।

- टोंड मिल्क की एक लीटर की कीमत 57 रुपए और आधा लीटर 29 रुपए हो गई है (पहले क्रमशः 56 रुपए और 28 रुपए था)।

- स्टैंडर्ड दूध के 1 लीटर पैक की कीमत भी बढ़कर 32 रुपए हो गई है (पहले 31 रुपए थी)। वहीं, 5 लीटर पैक की कीमत 290 रुपए हो गई है (पहले 280 रुपए थी)।

क्या असर होगा आम उपभोक्ताओं पर?
मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों में अमूल और मदर डेयरी जैसी प्रमुख कंपनियों ने भी अपनी कीमतें बढ़ाई हैं, और अब यह असर उत्तर भारत के राज्यों में दिखने लगा है। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में दूध से बने अन्य उत्पादों जैसे दही, पनीर, और घी की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है, जो कि आम उपभोक्ताओं के बजट पर अतिरिक्त बोझ डाल सकता है।

जानिए, क्या है मूल कारण?
दूध की बढ़ती कीमतों के पीछे उत्पादन और वितरण लागत में वृद्धि मुख्य कारण मानी जा रही है। बढ़ती कीमतों के कारण उपभोक्ता अपनी खरीदारी को लेकर सचेत हो गए हैं, जबकि दूध उत्पादकों का कहना है कि इस कदम से व्यवसाय को बनाए रखना जरूरी था। वहीं जैसे-जैसे कीमतों में वृद्धि हो रही है, यह देखना होगा कि आगामी महीनों में अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतें किस दिशा में जाती हैं और इसका उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!