Shamli News:: हाईस्कूल में कार्तिक ने किया मण्डल टॉप, इंटर में कन्हैया व यश कुमार ने किया जिला टॉप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 Apr, 2025 10:58 PM

shamli news  kartik topped the division in high school

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का आज परिणाम घोषित हुआ हैं। जिसमे शामली जनपद के कार्तिक शर्मा ने मंडल टॉप करते हुए 600 में से 577 (96.17%) अंक प्राप्त किए हैं। वहीं कार्तिक उत्तर प्रदेश की टॉप 10 सूची में आने से...

Shamli News, (पंकज मलिक): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा का आज परिणाम घोषित हुआ हैं। जिसमे शामली जनपद के कार्तिक शर्मा ने मंडल टॉप करते हुए 600 में से 577 (96.17%) अंक प्राप्त किए हैं। वहीं कार्तिक उत्तर प्रदेश की टॉप 10 सूची में आने से मात्र 1 नम्बर से रह गया है। वही इंटर में कन्हैया मंगल व यश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से 449 अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है। वही तीनों टॉपर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली के छात्र हैं।
PunjabKesari
बता दें कि आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है जिसमें यूपी टॉप करने वाली एक छात्र है। इसके बाद प्रदेश भर से मण्डल स्तर व हर जिले में जनपद टॉप करने वाले बहुत से छात्र-छात्राएं शामिल है। वहीं पूरे मंडल में शामली जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से कार्तिक शर्मा ने टॉप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कार्तिक शर्मा एक नंबर से उत्तर प्रदेश की टॉप 10 सूची में शामिल होने से रह गया है। क्योंकि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 10 की सूची में दसवे नम्बर पर आने वाले छात्र के अंक 600/578 अंक हैं। जबकि शामली जनपद के हाई स्कूल के छात्र कार्तिक शर्मा के 600/577 अंक है।

वहीं अगर इंटर की परीक्षा की बात की जाए तो सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के दो छात्र कन्हैया मंगल एवं यश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से 500 में से 449 अंक प्राप्त किए हैं। दोनों छात्र समकक्ष अंक पाकर बेहद खुश हैं। वहीं जनपद और मॉडल टॉप करने वाले छात्रों के अभिभावक एवं शिक्षक भी बेहद खुश हैं।

पिता का सपना पूरा करेगा कार्तिक शर्मा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल की परीक्षा में मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला छात्र कार्तिक शर्मा आगे पढ़ लिखकर प्रोफेसर बनना चाहता है। वहीं कार्तिक शर्मा अपने पिता करुण कांत शर्मा का सपना भी पूरा करना चाहता है। क्योंकि कार्तिक शर्मा के पिता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित के अध्यापक हैं और वह भी प्रोफेसर बनना चाहते थे लेकिन पिता का सपना तो पूरा नहीं हुआ जिसका बीड़ा उनके बेटे कार्तिक शर्मा ने उठाया हैं। वहीं अब कार्तिक अपने पिता का सपना प्रोफेसर बनकर पूरा करेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!