हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलकर 8.40 लाख की ठगी, घी बेचने के बहाने घर में घुसीं राजस्थानी महिलाएं, रिटायर्ड लाइनमैन की पत्नी को लूटा

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 May, 2025 11:34 AM

fraud of 8 40 lakhs by playing hindu muslim card

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में घरों में देशी घी बेचने वाली महिलाओं ने बिजली विभाग के सेवानिवृत्त लाइनमैन की पत्नी को सस्ते में सोने के सिक्के देने की बात कहकर 8.40 लाख रुपये ठग लिए......

अमरोहा  (मौo आसिफ) : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में घरों में देशी घी बेचने वाली महिलाओं ने बिजली विभाग के सेवानिवृत्त लाइनमैन की पत्नी को सस्ते में सोने के सिक्के देने की बात कहकर 8.40 लाख रुपये ठग लिए। उनको सोने के सिक्के बताकर पीतल के छोटे-छोटे 100 सिक्के थमा कर गायब हो गईं। दो दिन बाद पीड़िता को अपने साथ ठगी का पता उस वक्त चला जब बेटे ने सिक्के सराफा कारोबारी को दिखाए।

राजस्थानी कपड़ों में देसी घी बेचने आती थीं दो महिलाएं 
अमरोहा जनपद के थाना गजरौला के बैंक कॉलोनी निवासी रामौतार शर्मा बिजली विभाग के सेवानिवृत्त लाइनमैन हैं। उनकी पत्नी उमा देवी गृहिणी और बेटे आशीष शर्मा खेल के उपकरण बेचने की दुकान चलाते हैं। उमा देवी का कहना है कि उनके मोहल्ले में पिछले 10-12 दिन से दो महिलाएं राजस्थानी कपड़े पहने देसी घी बेचने आती थीं। साथ में एक बच्चा भी था। दोनों महिलाएं उनको रानी माता कहकर बुलाती थीं। वह उनके घर के बाहर बैठ जाती थीं। जिनसे मोहल्ले की महिलाएं घी की खरीदारी करतीं। कई दिन से लगातार आने के कारण सबका उनसे लगाव हो गया। उन्होंने मोहल्ले की महिलाओं को अपने विश्वास में ले लिया था। 

महिलाओं ने खेला हिन्दू मुस्लिम कार्ड
एक दिन बातों ही बातों में जिक्र किया कि एक दिन गड्ढा खोद रही थीं। जिसमें सोने के सिक्के निकले। जिसे उन्होंने एक मुस्लिम फकीर को दिखाया। उस फकीर ने खरीदने की बात कही। मगर उन्होंने उसे नहीं बेचा। उमा चाहें तो वह उनको बेच सकती हैं। इस तरह उन्होंने उमा को अपनी बातों में फंसा लिया। बृहस्पतिवार की दोपहर तीन बजे महिलाएं घी लेकर उनके घर आईं। कहा कि वह सोने का सामान लेकर आई हैं, जो 100 ग्राम से अधिक वजन का है। उसे वह 8.40 लाख रुपये में बेच देंगी। उमा ने कई बार इन्कार किया, लेकिन बाद में वह उनकी बातों में आ गईं और घर में रखे 8.40 लाख रुपये लाकर दे दिए। 

बेटे की जिद पर सुनाई आपबीती 
घी बेचने वाली महिलाओं ने उनको पन्नी में रखे सिक्के सोने के बताते हुए थमा दिए और रकम की ठगी कर गायब हो गईं। इसके बाद वह गुमसुम रहने लगीं। परिजनों के पूछने पर कुछ नहीं बताया। शनिवार सुबह बेटे के जिद करने पर आप बीती सुनाई। महिलाओं द्वारा दिए गए सिक्के दिखाए, जिसे लेकर आशीष शर्मा एक सराफा कारोबारी के यहां गए। जिसने देखते ही उनको बताया कि यह पीतल के सिक्के हैं। इस तरह महिला को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की कार्यवाही में जुटी हुई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!