सीमा हैदर के साथ सचिन मीणा को भी भेजा जाएगा पाकिस्तान ? हिंदू संगठनों ने कर ली पूरी तैयारी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 May, 2025 10:19 PM

will sachin meena also be sent to pakistan along with seema haider

पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की धर्म पूछकर हत्या कर दी गई है थी जिसके बाद से लगातार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लोगों का ग़ुस्सा निकल रहा है। भारत में पाकिस्तान मुल्क के रहने वाले सभी पाकिस्तानियों को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है। ऐसे में सीमा हैदर को...

Noida News, (गौरव): पहलगाम आतंकी हमले में 28 लोगों की धर्म पूछकर हत्या कर दी गई है थी जिसके बाद से लगातार पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लोगों का ग़ुस्सा निकल रहा है। भारत में पाकिस्तान मुल्क के रहने वाले सभी पाकिस्तानियों को वापस पाकिस्तान भेज दिया गया है। ऐसे में सीमा हैदर को लेकर भी हिंदू संगठनों और आम जनता के बीच काफ़ी रोष देखने को मिल रहा है। अभी तक सीमा हैदर पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।
PunjabKesari
वहीं अब सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने को लेकर हिंदू संघठन लगातार विरोध कर रहा है और सोमवार को रबूपुरा जाकर सीमा हैदर के घर पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। हिंदू संगठनों का कहना है की सीमा हैदर के साथ सचिन मीणा और वकील AP सिंह को भी पाकिस्तान भेजना चाहिए।
PunjabKesari
PUBG गेम जरिए भारत के सचिन मीणा से हुआ प्यार
गौरतलब है कि सीमा हैदर पब-जी गेम के जरिए भारत के सचिन मीणा के संपर्क में आई थीं। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गईं। साल 2019 में पाकिस्तान में सीमा के पति गुलाम नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया था। वहीं से वो सीमा को पैसे भी भेजता था। लेकिन 2019 के बाद वो कभी घर वापस नहीं आया।

नेपाल में मंदिर में रचाई शादी
इसी बीच साल 2020 में सीमा की दोस्ती PUBG गेम के जरिए सचिन से हो गई। फिर दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ और 10 मार्च को वे नेपाल में मिले। सीमा ने दावा किया कि उस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की लेकिन तब वे वापस अपने-अपने देश लौट गए।

अवैध तरीके से पहुंची भारत
सीमा मई महीने की 10 तारीख को अपने चारों बच्चों के साथ पाकिस्तान के कराची शहर से शारजाह पहुंची। फिर यहां से फ्लाइट के जरिए काठमांडू पहुंची। काठमांडू से पोखरा एक प्राइवेट गाड़ी से पहुंची। इसके बाद पोखरा से दिल्ली के लिए उसने बस ली। रास्ते में ही नोएडा में सचिन उसका इंतजार कर रहा था। 28 घंटे बाद 13 मई को सीमा नोएडा पहुंची और फिर कभी नहीं लौटीं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!