'इतनी अश्लीलता... कंटेस्टेंट्स कर रहे कामसूत्र', एजाज खान के शो 'हाउस अरेस्ट' पर तगड़ा एक्शन, Ullu App ने हटाए सारे एपिसोड  ; विवादों के बाद बंद

Edited By Purnima Singh,Updated: 02 May, 2025 06:58 PM

ejaz khan s show house arrest closed after controversies

बिग बॉस 7 के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। उनके अश्लील शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है......

लखनऊ : बिग बॉस 7 के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं। उनके अश्लील शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। उल्लू एप पर स्ट्रीम हो रहे इस रियलिटी शो के एक आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद शो को अश्लील सामग्री और विवादित दृश्यों के लिए ट्रोल किया जा रहा था। इन सबके बीच खबर आ रही है कि यह विवादास्पद शो उल्लू ऐप ने अपनी बोल्ड और विवादास्पद प्रकृति के कारण बंद कर दिया है। प्लेटफॉर्म ने शो के सभी एपिसोड अपने आधिकारिक साइट्स से हटा दिए हैं। 

उल्लू ऐप के CEO और एजाज़ खान को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन 
इस शो को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सख्त रुख अपनाया है। कथित तौर पर FIR दर्ज की गई और कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शो की आलोचना की है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने उल्लू ऐप के CEO विभु अग्रवाल और एजाज़ खान को 9 मई 2025 को समन भेजा है। 

एजाज खान ने कामसूत्र पोजिशन करके दिखाने को कहा, कंटेस्टेंट्स सिखाने लगे 
‘हाउस अरेस्ट’ को वो वीडियो जिसे लेकर पूरा विवाद छिड़ा हुआ है, उसमें कथित तौर पर महिलाओं को इंटीमेट टास्क्स और आपत्तिजनक चैलेंजेस में हिस्सा लेते दिखाया गया है। दरअसल, एजाज़ खान ने शो के कंटेस्टेंट्स को कामसूत्र के अलग-अलग पोजिशन करके बताने और सिखाने को कहा। कंटेस्टेंट्स भी एजाज़ के कहने पर कैमरे के सामने ही अश्लील पोजिशन करके दिखाने लगे। कुछ और अश्लील वीडियो भी सामने आए, जिनमें फीमेल कंटेस्टेंट्स अपने कपड़े उतारती दिखीं। इन्हीं क्लिप को देख लोगों का दिमाग घूम गया और शो को बैन करने की मांग उठने लगी।

NCW ने एक्स पर किया पोस्ट 
NCW ने अपने एक्स पोस्ट में कहा- 'उल्लू ऐप के शो 'हाउस अरेस्ट' में अश्लील कंटेंट की शिकायत पर स्वत: संज्ञान लिया गया है। वायरल वीडियो में महिलाओं को जबरदस्ती अश्लील हरकतों के लिए उकसाया जा रहा है। यह मंच अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है और सहमति का उल्लंघन कर रहा है।'

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!