Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 May, 2025 12:04 PM

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सादाबाद तहसील के मिढ़ावली गांव में रहने वाले किसान अजीत के एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में अचानक अनगिनत राशि आ गई। रकम इतनी ज्यादा थी कि गिनती कर पाना भी...
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां सादाबाद तहसील के मिढ़ावली गांव में रहने वाले किसान अजीत के एयरटेल पेमेंट बैंक खाते में अचानक अनगिनत राशि आ गई। रकम इतनी ज्यादा थी कि गिनती कर पाना भी मुश्किल था। नील, खरब, अरब और करोड़ों में पहुंची इस रकम ने अजीत को असमंजस और डर से भर दिया।
खाते से 1800 रुपए कटे, अगले दिन आया अरबों का आंकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक, अजीत ने बताया कि 24 अप्रैल 2025 को उसके खाते से 1800 रुपए अचानक कट गए। यह संदेहास्पद लेन-देन देखकर उसने तुरंत सतर्कता बरती, लेकिन अगले ही दिन यानी 25 अप्रैल को उसके खाते में इतनी बड़ी राशि दर्ज हुई कि उसके होश उड़ गए। खुद को किसी बड़ी गड़बड़ी में फंसा हुआ महसूस करते हुए अजीत ने बिना देर किए स्थानीय पुलिस चौकी और थाना सादाबाद को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही बैंक ने सुरक्षा की दृष्टि से अजीत का खाता फ्रीज कर दिया और जांच शुरू कर दी।
साइबर फ्रॉड या सिस्टम फेल? अजीत अब भी सदमे में
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह रकम तकनीकी त्रुटि, साइबर फ्रॉड या बैंकिंग गलती का नतीजा हो सकती है। हालांकि, अभी तक स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी चर्चा है। कई लोग इसे बैंकिंग सिस्टम की बड़ी चूक मान रहे हैं, तो कुछ इसे साइबर हमले से जोड़कर देख रहे हैं। वहीं, किसान अजीत अब भी घबराया हुआ है और यही सवाल कर रहा है कि कहीं किसी ने मुझे जानबूझकर फंसा तो नहीं दिया? अब पुलिस और बैंकिंग टीम इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।