Edited By Purnima Singh,Updated: 04 May, 2025 12:10 PM

उत्तर प्रदश की राजधानी लखनऊ के पारा अंतर्गत धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां एक युवक द्वारा पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहकर पढ़ाई करने वाली नाबालिक हिंदू लड़की को पहले बहला फुसलाकर द्वारा आपने साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी ले जाया गया.....
लखनऊ (सत्येंद्र सिंह) : उत्तर प्रदश की राजधानी लखनऊ के पारा अंतर्गत धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां एक युवक द्वारा पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहकर पढ़ाई करने वाली नाबालिक हिंदू लड़की को पहले बहला फुसलाकर द्वारा आपने साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी ले जाया गया। फिर उसका धर्म परिवर्तन कराकर, उससे कलमा पढ़वाकर निकाह किया गया है।
राजस्थान की रहने वाली है नाबालिग
बच्ची के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी पुत्री पारा थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करती थी। वह मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। जब स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि उनकी बच्ची गायब है, तो उन्होंने छानबीन करनी शुरू की। जिसपर पता चला कि हमजा खान नाम के युवक द्वारा बहला फुसलाकर उनकी बच्ची को ले जाया गया।
धर्मांतरण को लेकर पुलिस का टालमटोल, सुलह करने का बनाया दबाव
पीड़ित ने पारा पुलिस से 4 अप्रैल को शिकायत की, लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस बच्ची को तलाशने में विफल रही। पिता ने स्वयं अपनी जानकारी से पता लगाते हुए कोर्ट से पकड़कर आरोपी को पुलिस के हवाले किया। पीड़ित पिता ने पुलिस की भूमिका निभाई। हद तब हो गई जब धर्मांतरण के मामले में पारा पुलिस पीड़ित पिता को टालमटोल करने लगी और सुलह करने को लेकर दबाव बनाने लगी। सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया। इसके बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पारा थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने इस मामले को लेकर बताया कि ऐसी कोई विशेष बात नहीं है। लड़की को और लड़के को सकुशल बरामद कर लिया गया है। धर्मांतरण से संबंधित बात की गई तो उसे सीधे तौर पर खारिज करते नजर आए। आखिरकार खबर चलने के बाद मुकदमा पंजीकृत किया गया।