Edited By Pooja Gill,Updated: 03 May, 2025 10:08 AM

मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर लाठी से हमला किया गया। उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान सिर से उनकी पगड़ी गिर गई। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों...
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर लाठी से हमला किया गया। उनके साथ धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान सिर से उनकी पगड़ी गिर गई। बताया जा रहा है कि हिंदू संगठनों ने पहलगाम हमले के विरोध में शहर बंद था किया था उसके बाद जुलूस निकाला था। इस दौरान राकेश टिकैत मौके पर जूलूस में पहुंच गए। जहां पर उनका हिंदू संगठन ने विरोध किया। इस हमले के बाद अब महापंचायत का ऐलान किया गया है।
आज होगी महापंचायत
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर किए गए हमले के बाद महापंचायत का ऐलान किया गया है। आज यानी शनिवार को 11 बजे मुजफ्फरनगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आपातकालीन महापंचायत बुलाई गई है। बताया जा रहा है कि ये महापंचायत किसी पार्टी, मजहब या किसी व्यक्ति विशेष से जुड़ी नहीं, बल्कि किसानों की अस्मिता से जुड़ा निर्णय स्थल होगा। इसे 'सम्मान की रक्षा' का विषय बताया गया है।
नरेश टिकैत ने दी चेतावनी
घटना की निंदा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत कहा कि हमसे बड़ा देश प्रेमी कौन हो सकता है। हम मर सकते हैं, खत्म हो सकते हैं, मगर अपने इतिहास पर दाग नहीं लगने देंगे। अगर पगड़ी की लाज नहीं रही तो सबके सामने पंचायत में उतारकर रख देंगे।