दिल दहलाने वाला हादसा: हेडफोन-फोन कॉल में उलझे 2 नाबालिग दोस्त... और पटरी पर खड़ी थी मौत!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 05 May, 2025 02:21 PM

two boys died after being hit by a train engine

Bareilly News: उत्तर पूर्व रेलवे के इज्जतनगर स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से सोमवार को 2 नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इज्जतनगर के थाना प्रभारी (एसएचओ) विजेंद्र सिंह के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब 14 वर्षीय...

Bareilly News: उत्तर पूर्व रेलवे के इज्जतनगर स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से सोमवार को 2 नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इज्जतनगर के थाना प्रभारी (एसएचओ) विजेंद्र सिंह के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब 14 वर्षीय आदित्य और उसका 11 वर्षीय दोस्त पंकज मोबाइल फोन पर बात करते हुए रेल पटरी पार कर रहे थे।

बाल कटवाने निकले थे, पटरी पार करते वक्त हुआ हादसा
सिंह ने कहा कि इज्जतनगर की गली नंबर 8 के निवासी दोनों लड़के बाल कटवाने के लिए घर से निकले थे। आदित्य ईयरफोन लगाकर संगीत सुन रहा था, जबकि पंकज मोबाइल फोन पर बात करता हुआ पटरी पार कर रहा था। उन्होंने बताया कि उसी समय, काठगोदाम से इज्जतनगर स्टेशन की ओर जा रहा एक खाली इंजन पटरी से गुजर रहा था।

हॉर्न बजा, लोग चिल्लाए... मगर नहीं सुन पाए दोनों दोस्त
बताया जा रहा है कि पटरी के पास खड़े लोगों ने लड़कों को सचेत करने के लिए आवाज भी लगाई, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। इस दौरान लोको पायलट ने बार-बार हॉर्न भी बजाया, लेकिन वे सुन नहीं सके और इंजन की चपेट में आ गए। सिंह ने बताया कि दोनों लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!