Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Apr, 2025 07:46 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के उतरसिया महोलिया गांव में 2 झोपड़ियों में बुधवार को आग लगने से 4साल की बच्ची की जल कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बहेड़ी की उप जिलाधिकारी (एसएडीएम) रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने से दोनों...
Bareilly News: उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के उतरसिया महोलिया गांव में 2 झोपड़ियों में बुधवार को आग लगने से 4साल की बच्ची की जल कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बहेड़ी की उप जिलाधिकारी (एसएडीएम) रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने से दोनों झोपड़ियो में रखा सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि दिलशाद की झोपड़ी में लगभग 4 वर्ष की बच्ची की जलकर मौत हो गई।
झोपड़ी में आग लगने से 4 साल की बच्ची की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, एसडीएम ने बताया कि तहसीलदार ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया है। उनके मुताबिक, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।