Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Apr, 2025 02:50 PM

Viral Video: यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सब लोग चौंक गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर जा रहा था। बाइक चलाते-चलाते ही वो अचानक गिर जाता है...
Viral Video: यूपी के मुरादाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सब लोग चौंक गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बाइक पर जा रहा था। बाइक चलाते-चलाते ही वो अचानक गिर जाता है। उसे दिल का दौरा पड़ जाता है। युवक बाइक के साथ ही गिर जाता है और तड़पने लगता है। जिसकी वजह से कुछ ही देर में उसकी मौत हो जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कुछ सैकड़ों में ही गई जान
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा इलाके में हुआ है। यहां पर एक युवक बाइक चलाते हुआ आ रहा था, अचानक उसके शरीर में कुछ हरकत होती है और वो गिर जाता है। नीचे गिरकर वो तड़पने लगता है। उसे हार्ट अटैक हुआ था। युवक को देखकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे और उसे पास के अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने उसे चेक किया और मृत घोषित कर दिया।
देखिए वीडियो...