Edited By Imran,Updated: 20 Apr, 2025 07:20 PM

यूपी के कानपुर जिले में एक ट्यूशन टीचर की बेहद शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, यहां एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ने वाली दो नाबालिक बहनों को पढ़ाने की बजाय फोन में अश्लील वीडियो दिखाता था। दोनों बहने 7 और 9 साल की हैं।
Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले में एक ट्यूशन टीचर की बेहद शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, यहां एक शिक्षक ट्यूशन पढ़ने वाली दो नाबालिक बहनों को पढ़ाने की बजाय फोन में अश्लील वीडियो दिखाता था। दोनों बहने 7 और 9 साल की हैं। आरोप है कि वह कहता था कि यह एक गेम है इसे सबको देखना चाहिए। टीचर की बात मानकर दोनों बहने अपनी मां के फोन में भी अश्लील वीडियो देखने लगी। जब रंगे हाथों पकड़ी गई फिर शिक्षक की करतूत सामने आ गई।
आपको बता दें कि यह मामला जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। यहां के निवासी सफाई कर्मचारी की 9 वर्षीय बेटी 5वीं और 7 वर्षीय बेटी तीसरी कक्षा की छात्रा है। छात्राओं के चाचा ने बताया कि बर्रा आठ में रहने वाला एक टीचर पढ़ाने के लिए आता था। उनके माता-पिता काम पर चले जाते थे। जब टीचर पढ़ाने के लिए आता था, उस समय बच्चियां अकेले रहती थीं। शुक्रवार को बच्चियों की मां जल्दी घर लौट आई। कमरे में पहुंची तो घर पर रखे मोबाइल फोन पर दोनों बच्चियां अश्लील वीडियो देख रही थीं। उन्होंने डांटते हुए मोबाइल छीना। बच्चियों से जब परिजनों ने पूछा कि यह सब किसने सिखाया है। दोनों बहनों ने बताया कि ट्यूशन सर ने सिखाया है। सर कहते हैं कि यह गेम होता है।
फिर गुस्साए परिजनों ने शनिवार को आरोपी शिक्षक को बुलाया और कमरे में बंधक बनाकर पीटा। । इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया।