अमेठी में पटरी पर खौफनाक मंजर! सामने से आई तेज रफ्तार ट्रेन... और थम गई 2 जिंदगियां

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Apr, 2025 06:37 AM

woman and man died after being hit by a train in amethi

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला और एक युवक की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के सहजीपुर के निकट...

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला और एक युवक की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र के सहजीपुर के निकट रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वहीं जगदीशपुर थानाक्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

ट्रेन हादसा: 70 वर्षीय महिला की इंटरसिटी एक्सप्रेस से मौत
पुलिस के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिले के अंतु थानाक्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी उतरहिन सरोज (70) अपने मायके जा रही थी कि तभी लखनऊ-वाराणसी रेल खंड के सहजीपुर के पास रेल लाइन पार करते समय एक इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई। संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

मालगाड़ी से युवक की मौत, पहचान की कोशिश जारी
अधिकारी ने बताया कि अमेठी जिले के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर बडागांव के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। निहाल गढ़ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि अज्ञात युवक का शव बड़ागांव के पास रेलवे लाइन पर मिला और उसकी मौत मालगाड़ी से टकराने के बाद हुई है। उन्होंने बताया कि युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष होगी। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!