Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Apr, 2025 02:14 PM
Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना...
Bulandshahr News(वरूण शर्मा): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रविवार देर रात करीब एक बजे हुई। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास शुरू किये गए।
टूंडला से चली मालगाड़ी खुर्जा में पटरी से उतरी
मिली जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के मंडल सिग्नल और टेलीकॉम अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि मालगाड़ी पिछले दो दिन से टूंडला में खड़ी थी। यह रविवार को टूंडला से रवाना होकर खुर्जा जंक्शन पहुंची। पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और जंक्शन पर रेल परिचालन बहाल करने का काम किया जा रहा है।