Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 May, 2025 12:35 PM

Ambedkar Nagar News: यह घटना उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के अमीनपुर गांव की है, जहां मोबाइल फोन बिजी रहने की वजह से एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर खौफनाक हमला कर दिया। घटना इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में हुई है, जिसमें युवक ने अपनी होने वाली पत्नी...
Ambedkar Nagar News: यह घटना उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के अमीनपुर गांव की है, जहां मोबाइल फोन बिजी रहने की वजह से एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर खौफनाक हमला कर दिया। घटना इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में हुई है, जिसमें युवक ने अपनी होने वाली पत्नी का गला रेत दिया और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
कॉल इग्नोर होते ही ससुराल पहुंचा प्रेमी, गला रेतकर किया घायल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अभिषेक (लगभग 23 वर्ष) और प्रतिभा (लगभग 20 वर्ष) के बीच काफी समय से प्रेम संबंध थे। दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया था और निकट भविष्य में शादी का कार्यक्रम भी तय था। उनके परिवार भी इस विवाह से सहमत थे। हालांकि, घटना के दिन अभिषेक का फोन बिजी आ रहा था, जिसके कारण वह नाराज होकर उसकी ससुराल पहुंच गया। वहां पहुंच कर उसने युवती पर हमला कर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अपने जख्मों से घायल अभिषेक ने बाद में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
प्रेमिका को घायल कर खुद को पंखे से लटकाया
परिवार का कहना है कि अभिषेक अक्सर शराब पीकर युवती को धमकाता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध होने के बावजूद, शक की बात ने सब कुछ बिगाड़ दिया। पुलिस ने घटना स्थल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।