Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jul, 2025 12:14 PM

Viral News: जापान के कोबे शहर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 60 साल के बेटे ने अपनी मां के शव को करीब 10 साल तक अपने फ्लैट में छिपाकर रखा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार....
Viral News: जापान के कोबे शहर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 60 साल के बेटे ने अपनी मां के शव को करीब 10 साल तक अपने फ्लैट में छिपाकर रखा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
शौचालय में मिला कंकाल
यह मामला तब सामने आया जब कोबे शहर के एक सरकारी अधिकारी ने सड़क पर एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को लंगड़ाकर चलते हुए देखा। जब अधिकारी ने उससे बात की और उसकी मां के बारे में जानकारी मांगी, तो उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। शक होने पर अधिकारी ने पुलिस को जानकारी दी। जब पुलिस ने जून महीने में उस घर की जांच की जो मियावाकी की मां के नाम पर रजिस्टर्ड था, तो वहां कूड़े का ढेर और बेहद गंदगी पाई गई। फ्लैट की तलाशी के दौरान शौचालय से एक कंकाल बरामद हुआ। बाद में डीएनए जांच से पुष्टि हुई कि यह कंकाल मियावाकी की मां का ही है जो करीब 95 वर्ष की थीं।
बेटे ने कबूला सच: 'डर की वजह से नहीं किया अंतिम संस्कार'
पुलिस पूछताछ में आरोपी ताकेहिसा मियावाकी ने बताया कि उसकी मां की मौत करीब 10 साल पहले उसी शौचालय में हुई थी। उन्होंने अंतिम सांस वहीं ली थी। मियावाकी ने बताया कि जब मां ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और उनका शरीर ठंडा हो गया, तब मुझे समझ आ गया कि वह चल बसी हैं। लेकिन मियावाकी ने ना तो पुलिस को सूचना दी, ना अस्पताल ले गए और ना ही अंतिम संस्कार किया। उसने कहा कि वह 'सोशल एंजायटी' (सामाजिक भय) से जूझ रहा था, जिसके कारण वह किसी से बात करने या रिपोर्ट करने से डरता था।
बेरोजगार था आरोपी, किसी से नहीं की बात
मियावाकी फिलहाल बेरोजगार है और बीते कई वर्षों से समाज से पूरी तरह कटा हुआ था। उसने बताया कि वह किसी से बात करने में डर महसूस करता है और इसी वजह से उसने इतने बड़े मामले को छिपाए रखा।
हत्या के कोई सबूत नहीं
पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। शव को छिपाए जाने का कारण सामाजिक भय बताया गया है। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।