Edited By Purnima Singh,Updated: 24 Jul, 2025 06:53 PM

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में 23 जुलाई को पंडा निवेदित की जमकर पिटाई की गई थी। इतना ही नहीं धारदार कैंची से उसपर हमला कर दिया गया था ......
मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर में 23 जुलाई को पंडा निवेदित की जमकर पिटाई की गई थी। इतना ही नहीं धारदार कैंची से उसपर हमला कर दिया गया था। घायल पंडा निवेदित का आरोप है कि वह अपने नए जजमान को दर्शन-पूजन कराने आया था। तभी दुकान पर तीन पंडाओं ने घटना को अंजाम दिया। इस दौरान उसके चेहरे और हाथ पर चोट आ गई थी। आसपास अफरातफरी का माहौल हो गया था।
मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया था। वहीं, घटना में इस्तेमाल कैंची भी बरामद की थी। स्थानीय पुलिसवालों पर लापरवाही और पंडाओं से मिलीभगत का आरोप लगा था। अब इस मामले में एसपी ने एक्शन लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ विंध्य धाम चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं एक पुलिसकर्मी को निलंबित किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आरोपियों पर धारा बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा लापरवाही बरतने पर चौकी प्रभारी समेत 24 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लिया गया है।