शुद्धिकरण या सियासी स्टंट? गंगाजल लेकर पहुंचे कार्यकर्ता, स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 'खुद अशुद्ध हैं ये लोग, हमारा घर क्या शुद्ध करेंगे'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Jul, 2025 02:59 PM

police stopped the people who went to purify swami prasad s house

Lucknow News: स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर घर को गंगाजल से धोने का प्रयास किया मगर ऐसा करने से पहले मौके पर मौजूद पुलिस ने...

Lucknow News: स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में गुरुवार को विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने उनके आवास पर पहुंच कर घर को गंगाजल से धोने का प्रयास किया मगर ऐसा करने से पहले मौके पर मौजूद पुलिस ने हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

गंगाजल लेकर मौर्य के आवास की ओर बढ़े कार्यकर्ता, पुलिस ने रोका
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में आज दर्जन भर से ऊपर कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास को गंगाजल से धोकर शुद्धिकरण के लिए जा रहे थे। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता जैसे ही स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास की ओर बढ़े तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक करके पहले समझाने का प्रयास किया। जब कार्यकर्ता शांत नही हुए तो उन्हें हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की।

मौर्य बोले- खुद अशुद्ध हैं ये लोग, हमारा घर क्या शुद्ध करेंगे
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यों का कहना था कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य के घर को गंगाजल से शुद्ध करने के लिए जा रहे थे। वह हिंदू होकर भी हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं। हिंदू लड़कियों के साथ गलत काम हो रहा है तो उसके खिलाफ कुछ नहीं बोलते हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों पर टिप्पणी की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि कांवड़ियों के वेश में गुंडे और माफिया उपद्रव कर रहे हैं। यह लोग सत्ता से संरक्षित हैं। वहीं आज के प्रदर्शन पर कहा कि वह लोग खुद और उनका दिमाग भी अशुद्ध है, हमारा घर क्या ही शुद्ध करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!