Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Jul, 2025 08:25 AM

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के भवानीगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 40 साल की महिला जो 4 बच्चों की मां है अपने से 15 साल छोटे 24 वर्षीय युवक के साथ भाग गई और कोर्ट मैरिज कर ली। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके...
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के भवानीगंज थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक 40 साल की महिला जो 4 बच्चों की मां है अपने से 15 साल छोटे 24 वर्षीय युवक के साथ भाग गई और कोर्ट मैरिज कर ली। इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है।
चार बच्चों की मां, 4 साल से प्रेम-प्रसंग
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला का नाम जानकी देवी है और उसके 4 बच्चे हैं। सबसे बड़ी बेटी 18 साल की है, बाकी 3 बेटे 16, 12 और 8 साल के हैं। जानकी देवी ने बताया कि उसकी उस युवक से पिछले 4 साल से बातचीत और प्रेम संबंध चल रहे थे। युवक से उसकी पहली मुलाकात रिश्तेदारी में हुई थी।
पति को भनक लगी तो बढ़े झगड़े, फिर घर छोड़कर चली गई महिला
महिला के पति रामचरन प्रजापति जो मुंबई में टाइल लगाने का काम करते हैं, को जब पत्नी के अफेयर की खबर मिली तो वह तुरंत गांव लौट आए। गांव लौटने के बाद पत्नी और युवक की मुलाकातों में रुकावट आई, जिससे घर में झगड़े बढ़ने लगे। करीब एक साल पहले जानकी देवी प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई थी। कुछ महीनों बाद वह वापस लौटी और माफी मांगकर घर में रहने लगी।
फिर से भागी प्रेमी के पास, थाने में हुआ समझौता
हाल ही में जानकी देवी एक बार फिर उसी युवक के साथ भाग गई। पति रामचरन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाने में दोनों पक्षों में समझौता हुआ, जिसके तहत जानकी देवी ने साफ कह दिया कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है और चारों बच्चे पति के पास ही रहेंगे।
महिला बोली — 'अब बच्चों की याद भी नहीं आती'
जानकी देवी ने थाने में कहा कि उसे अब अपने बच्चों की भी याद नहीं आती और वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। कोर्ट मैरिज हो चुकी है और अब वह पूरी तरह से उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है। वहीं पति रामचरन ने कहा कि अब डर लगने लगा था कि कहीं वह बच्चों को कुछ ना खिला दे या कोई बड़ा कदम ना उठा ले। इसलिए अब मैंने उसे उसके प्रेमी के साथ जाने दिया और ऐतराज नहीं किया।